कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद नगरपालिका चुनाव में अब टीएमसी का परचम लहराने लगा है. बुधवार को राज्य के 108 नगरपालिकाओं में 27 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख थी, लेकिन नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन यह देखा गया है कि राज्य के कई नगरपालिकाओं में टीएमसी के उम्मीदवार बिना प्रतिद्वंद्विता ही जीत गये हैं. विरोधी दल बीजेपी, माकपा और कांग्रेस कोई भी उम्मीदवार नहीं खड़ा कर पाए हैं. बता दें कि सुबह से ही नामांकन दाखिल करने को लोकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में मारपीट और हिंसक वारदातें हुई हैं. कहीं नामांकन पत्र कथित तौर पर छीन लिए गए, तो कहीं विपक्षी उम्मीदवारों को बंद कर दिया गया था और नामांकन दाखिल करने के समय के बाद यह देखा गया कि एक के बाद एक कई नगरपालिका पर टीएमसी का कब्जा हो गया है.
सैंथिया और बजबज नगर पालिकाओं में तृणमूल (टीएमसी) पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. इसके अलावा दिनहाटा के कई वार्डों में भी टीएमसी बिना किसी प्रतियोगिता के जीत हासिल की है. लगभग ऐसा ही पंचायत चुनाव के दौरान भी हुआ था, जबकि विरोधी दल कई सीटों पर उम्मीदवार ही नहीं खड़ा कर पाए थे.
तृणमूल ने दक्षिण 24 परगना की बजबज नगरपालिका को बिना किसी मुकाबले के अपने कब्जे में ले लिया है. 13 वार्डों में विपक्ष कोई उम्मीदवार नहीं उतार सका. इस तरह से तृणमूल ने नगर पालिका पर कब्जा कर लिया है. उसी तरह से कूचबिहार जिले की दिनहाटा नगरपालिका के 16 में से सात वार्डों में तृणमूल ने जीत हासिल की है. वार्ड 1, 3, 7, 9, 15, 16 और 12 में किसी पर विपक्षी दल ने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. बीरभूम के सैंथिया में भी तृणमूल ने नगरपालिका पर कब्जा कर लिया है. 16 में से सिर्फ तीन वार्डों में वामपंथी उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. वहीं बाकी 13 में तृणमूल ने निर्विरोध जीत हासिल की.
वामपंथी नेता सुजन चक्रवर्ती ने सत्ताधारी दल के एक के बाद एक वार्ड बिना किसी प्रतियोगिता के जीतने पर नाराजगी जताई की. उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल ऐसा लोकतंत्र है, जहां विपक्ष को खाली किया जा रहा है. सुजन चक्रवर्ती ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी के प्रति ममता बनर्जी का रवैया एक बार फिर साबित हुआ है. बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, “इस बार बड़े टीएमसी नेता विधानसभा वोट से पहले कहने लगे कि हमने पंचायत के दौरान जो उकसाया वह गलत था. लोकतंत्र को इस तरह से मारना अधिक समय तक नहीं रहेगा. कल टीएमसी को भुगतना पड़ेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केंद्र से बीजेपी को हटा कर बंगाल की खाड़ी में फेंक देना चाहिए- के चंद्रशेखर राव
पश्चिम बंगाल: वर्द्धमान मेडिकल कॉलेज में लगी आग, एक कोरोना मरीज की मौत
पश्चिम बंगाल में वेब सीरीज में एक्टिंग के नाम पर डर्टी फिल्म की शूटिंग
झारखंड के धनबाद में कोयला चोरों ने की बंगाल पुलिस की जमकर पिटाई, मचा हडकंप
बंगाल में नेताजी की जयंती को लेकर BJP सांसद अर्जुन सिंह का विरोध प्रदर्शन, CISF जवानों ने चलाई गोली
Leave a Reply