कूचबिहार. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा के मामलों की जांच कर रही सीबीआई ने कूचबिहार जिले के सीतलकुची इलाके में भाजपा कार्यकर्ता माणिक मोइत्रा की मौत के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी कूचबिहार के एक गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों को कूचबिहार जिले की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने इन्हें 11 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
एजेंसी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर पिछले साल अगस्त में मामला दर्ज किया था. शुरुआत में सीतलकुची के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उच्च न्यायालय ने 19 अगस्त को इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए चुनाव के बाद की हिंसा में बलात्कार और हत्या से जुड़े मामलों की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था.
पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के दिन हुए अभिजीत सरकार हत्याकांड मामले में सीबीआई ने पांच आरोपियों के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पांच आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. सीबीआई ने सूचना देने वाले को हर व्यक्ति पर 50 हजार का इनाम देने का ऐलान किया है. सीबीआई की विशेष अदालत ने इन सभी को भगोड़ा घोषित कर दिया है. कोलकाता सिटी में चुनाव के बाद हुई हिंसा में अकेला मर्डर का मामला है.
चुनाव परिणाम के दिन अजीत सरकार ने फेसबुक लाइव किया था और उसके फौरन बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. कोलकाता हाई कोर्ट द्वारा इस बाबत जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद सीबीआई ने अब तक जो 50 मुकदमे दर्ज किए हैं उनमें यह मामला भी शामिल है. पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों में यह पहला इनाम घोषित किए जाने का मामला है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली में टीचर के पदों पर निकली है भर्ती
कोरोना से दिल्ली को बड़ी राहत, एक दिन में आए करीब 4000 नए मामले, 25 मरीजों की मौत
दिल्ली हाईकोर्ट ने जूही चावला को दी बड़ी राहत, 90% घटा दिया जुर्माना
अब ऐप बेस्ड टैक्सियों का तय होगा किराया, दिल्ली सरकार ने सर्ज प्राइसिंग पर लिया फैसला
Leave a Reply