नई दिल्ली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हिमाचल प्रदेश समेत देश के कुछ राज्यों में 3-4 दिनों के दौरान शीतलहर बढ़ने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू और सिरमौर के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. वहीं चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और आसपास बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य महाराष्ट्र और इससे सटे मराठवाड़ा पर बना हुआ है.
वहीं दिल्ली में भी 9 फरवरी को बारिश हुई है. जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक आज हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी होगी. मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की गरज के साथ रूक-रूक कर बारिश की संभावना है. जबकि हवा की रफ्तार भी तेज होने का अनुमान है. जिसके कारण ठंड बढ़ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश संभव है. 9 फरवरी को उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं राजस्थान के अधिकांश इलाकों में सर्दी कम हुई है. मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. आज विक्षोभ का असर राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में रहेगा, यानी एक बार फिर से राज्य के उत्तरी भागों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
पूर्वी इलाकों की बात करें, तो पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार और ओडिशा में छिटपुट से हल्की मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 10 और 11 फरवरी 2022 को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने के आसार हैं. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान. मुजफ्फराबाद आदि इलाकों में छिटपुट और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना है.
दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत पर शीतलहर का कहर, कई राज्यों में होगी बारिश, बढ़ जाएगी ठंड
अभी नहीं मिलेगी ठंड से निजात, देश के कई हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना
दिल्ली में बनी रहेगी ठंड, कोहरा और शीतलहर, उत्तर भारत में भी बदलाव नहीं
देश के कई राज्य कोहरे और शीतलहर से कांपे, इन राज्यों में बढ़ सकती है ठंड, जानें ताजा मौसम का हाल
कई राज्यों में अगले दो-तीन दिनों में हो सकती है बारिश, घने कोहरे या शीतलहर की संभावना नहीं
Leave a Reply