देश के कई राज्य कोहरे और शीतलहर से कांपे, इन राज्यों में बढ़ सकती है ठंड, जानें ताजा मौसम का हाल

देश के कई राज्य कोहरे और शीतलहर से कांपे, इन राज्यों में बढ़ सकती है ठंड, जानें ताजा मौसम का हाल

प्रेषित समय :15:40:31 PM / Sat, Jan 15th, 2022

नई दिल्ली. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अगले 2 दिनों तक घना कोहरा रहेगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में जनवरी की ठंड फिर अपना असर दिखा सकती है.

कई राज्यों में चल रही शीतलहर

उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी और घना कोहरा छाया रहेगा. स्काईमेट एजेंसी की रिपोर्ट है कि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है, इस कारण से उत्तर और मध्य भागों में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है.

अगले 24 घंटे के मौसम का हाल

अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा और ठंड रहेगी. आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी

मध्य प्रदेश के बीते कई दिनों से ठंड का कहर जारी है. धार, रतलाम और सागर जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी है. वहीं जबलपुर, सिवनी, बैतूल, इंदौर, उज्जैन, धार, खरगोन में कड़ाके की ठंड रहेगी. इसके अलावा रतलाम, नीमच, मंदसौर, बालघाट, टीकमगढ़ में कोहरा छाया हुआ है.

श्रीनगर का तापमान माइनस में

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के कारण लोगों की हाल बेहाल है. राजधानी श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. चंडीगढ़ की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

दिल्ली में भी जारी रहेगा सर्दी का कहर

दिल्ली में सर्द मौसम का कहर जारी है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन बेहद सर्द रहने की संभावना जताई है. अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में 19 जनवरी को बारिश की संभावना है. वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में शीतलहर का कहर: 16 से ज्यादा जिलों में तापमान पहुंचा 5 डिग्री से नीचे

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर का कहर रहेगा जारी

शीतलहर और कड़ाके की ठंड की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली में बारिश की संभावना

एमपी में शीतलहर, अमरकंटक में कड़ाके की ठंड, घास पर जमी ओस की सफेद चादर

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, शीतलहर से बुरी तरह प्रभावित हुआ जनजीवन

Leave a Reply