जियो-एयरटेल पर भारी पड़ेगा बीएसएनएल का नया 150 दिनों वाला प्लान

जियो-एयरटेल पर भारी पड़ेगा बीएसएनएल का नया 150 दिनों वाला प्लान

प्रेषित समय :10:48:28 AM / Wed, Feb 9th, 2022

बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमेटेड का नया प्लान मार्केट आ गया है.  बीएसएनएल  का नया प्री-पेड प्लान 197 रुपये में पेश किया गया है. यह प्लान जियो और भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया  के मुकाबले कहीं बेहतर है. मार्केट में डेली 2 जीबी डेटा के साथ 150 दिनों की वैलिडिटी के साथ दूसरा प्लान ढ़ूढ़ने से नहीं मिलेगा.

टेलिकॉम कंपनी  बीएसएनएल  की तरफ से 197 रुपये में नया प्री-पेड प्लान पेश किया गया है. इस प्लान में 150 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है. साथ ही इस प्लान में डेली 2 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा यूजर्स को मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान को  बीएसएनएल  प्री-पेड रिचार्ज वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है.

हालांकि  बीएसएनएल  का 197 रुपये वाला प्लान कुछ नियम और शर्तों के साथ आता है.  बीएसएनएल  का 197 रुपये वाला प्लान डेली 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. लेकिन 18 दिनों बाद स्पीड लिमिट घटकर 40Kbps रह जाएगी, जो कि 150 दिनों तक जारी रहेगी. इस दौरान यूजर को फ्री इनकमिंग कॉल मिलती रहेगी. लेकिन ऑउटगोइंग कॉल आपको टॉपअप प्लान जरूरी होगा. इसके अतिरिक्त यूजर को मुफ्त SMS की सुविधा मिलती रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को दिए निर्देश, अब आएंगे 30 दिन वाले रिचार्ज प्लान

Jio का ग्राहकों को बड़ा तोहफा! इन पॉपुलर प्लान के साथ मुफ्त मिल रहा है 20% कैशबैक

जियो सर्विस डाउन, 4 माह में दूसरी बार सेवा बाधित, मुंबई, ठाणे में कॉल-इंटरनेट ठप

जियो ने उतारा सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान: 30 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा डेटा

एयरटेल की सर्विस के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायत, वीआई दूसरे और जियो तीसरे नंबर पर

Leave a Reply