पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मुस्कान प्लाजा विजय नगर के फ्लैट नम्बर 714 में लम्बे समय से चल रहे जुआंफड़ पर आज पुलिस ने घेराबंदी कर छापा मार दिया, जहां से पुलिस ने 6 जुआंडिय़ों को गिरफ्तार कर एक लाख 41 हजार रुपए बरामद किए है, वहीं दो जुआंड़ी भागने में सफल रहे. पुलिस कार्यवाही से मुस्कान प्लाज में निवासरत लोगों में हड़कम्प मचा रहा.
पुलिस के अनुसार विजय नगर स्थित मुस्कान प्लाजा के फ्लैट नम्बर 714 मेें लम्बे समय से जुआंफड़ संचालित हो रहा है, जहां पर सुबह से देर रात तक जुआं खिलाया जा रहा है, पुलिस को खबर मिली कि यहां पर अभी कुछ लोग जुआं खेल रहे है, जिसपर पुलिस की टीम ने फ्लैट की घेराबंदी कर दबिश दे दी, पुलिस को देखते ही जुआंडिय़ों में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने मौके से सतीश जैन, आशीष कुमार निवासी पुरानी चरहाई विजय कटपीस के बाजू में लार्डगंज, सृष्टी यादव निवासी समदडिय़ा काम्पलेक्स कोतवाली, सुरेन्द्र ठाकुर निवासी बड़ा पत्थर रांझी , राहुल बिसेन निवासी शर्मा आटा चक्की के पास शिवनगर आमनपुर मदनमहल, राजेन्द्र कुमार परिहार उम्र 54 वर्ष निवासी घड़ी चौक विजयनगर को हिरासत में लेकर एक लाख 41 हजार रुपए नगद, 6 मोबाइल फोन, ताशपत्ते बरामद किए है, वहीं सुन्नी बबले निवासी विकास नगर एवं ब्रजेश रावत निवासी दमोहनाका भागने में सफल रहे, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. इन सभी के खिलाफ धारा 3/4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है. जुआंडिय़ों को पकडऩे में एएसआई बीएल ठाकुर, पंचमलाल यादव, आरक्षक अजयसिंह, विनीत शुक्ला, नवीनसिंह, हृदेश यादव व अभिषेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या और कम हुई, आज मिले 106, डिस्चार्ज हुए 398
जबलपुर में खुलेआम हो रहा है नशे का कारोबार, दो तस्करों से मिले भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, दवाएं
Leave a Reply