पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कोरोना का संक्रमण का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया है, आज जबलपुर में 98 पाजिटिव मामले सामने आए है, वहीं 414 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. कोरोना संक्रमण के कम होने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है, अब जबलपुर में एक्टिव मामले 1652 ही बचे है.
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले दिनों दिन कम होते जा रहे है, यदि जबलपुर की बात की जाए तो आज 5101 सेम्पल की रिपोर्ट में 98 कोरोना पाजिटिव निकले है, वहीं 414 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, डाक्टरों की माने तो अभी तक कोरोना संक्रमित जिन मरीजों की मौत हुई है, वे अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त रहे. वहीं जबलपुर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर टीमें शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर टीका लगा रही है ताकि हर व्यक्ति कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहे. कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शहर में बनाए गए केन्द्रो में वैक्सीन लगाई जा रही है, वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार अपील की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या और कम हुई, आज मिले 106, डिस्चार्ज हुए 398
जबलपुर में खुलेआम हो रहा है नशे का कारोबार, दो तस्करों से मिले भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, दवाएं
Leave a Reply