जबलपुर में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते सब-इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार, 420 का आरोपी न बनाने युवती से ले रहा था रुपया, लोकायुक्त टीम ने पकड़ा

जबलपुर में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते सब-इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार, 420 का आरोपी न बनाने युवती से ले रहा था रुपया, लोकायुक्त टीम ने पकड़ा

प्रेषित समय :16:44:43 PM / Thu, Feb 10th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बेलबाग थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर रामसुहावन अनुरागी को लोकायुक्त की टीम ने डुमना नेचर पार्क के काफी हाउस में उस वक्त पकड़ा है, जब वह युवती से 25 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था. लोकायुक्त टीम को देखते ही एसआई के हाथ से रुपए छूट गए और वह चक्कर आने का नाटक करने लगा.

लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि ग्वारीघाट क्षेत्र में रहने वाली कुमारी दुर्गा पिता बिन्नूलाल चौधरी उम्र 23 वर्ष को  एक 420 के मामले में आरोपी न बनाए जाने के लिए बेलबाग थाना के एसआई रामसुहावन अनुरागी उम्र 31 वर्ष ने 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. युवती दुर्गा चौधरी ने एसआई  अनुरागी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की. इसके बाद आज दुर्गा चौधरी ने रुपए देने के लिए एसआई रामसुहावन से मोबाइल फोन पर बात की तो उन्होने दुर्गा को डुमना नेचर पार्क स्थित   इंडियन काफी हाउस बुला लिया. दुर्गा चौधरी काफी हाउस पहुंची तो देखा कि एसआई रामसुहावन पहले से ही बैठे रहे, दुर्गा से एसआई रामसुहावन ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेकर जेब में रखी तभी लोकायुक्त टीम के डीएसपी जेपी वर्मा, इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, मंजू किरण तिर्की, कमल सिंह उइके, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जुबेद खान, विजय बिष्ट, राकेश विश्वकर्मा, सोनू चौकसे, पंकज तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रजक ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही एसआई रामसुहावन ने रिश्वत की राशि फेंक दी और चक्कर आने का नाटक करने लगे. लोकायुक्त की टीम ने एसआई रामसुहावन को सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस क्रमांक 2 में लाकर कागजी कार्यवाही की है. एसआई रामसुहावन अनुरागी के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडऩे जाने की खबर के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया, बेलबाग थाना में पदस्थ अन्य अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों के बीच चर्चा का माहौल बना रहा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में फिर चला अभियान: 4 भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई 20 करोड़ रुपए की जमीन

जबलपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 से नीचे आया

जबलपुर में मुस्कान प्लाजा में चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश, पकड़े गए 6 जुआंड़ी, 1.41 लाख रुपए नगद बरामद

जबलपुर में मुस्कान प्लाजा में चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश, पकड़े गए 6 जुआंड़ी, 1.41 हजार रुपए नगद बरामद

जबलपुर में मुस्कान प्लाजा में चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश, पकड़े गए 6 जुआंड़ी, 1.41 हजार रुपए नगद बरामद

Leave a Reply