पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर भूमाफियों पर एंटी माफिया टीम ने कार्यवाही शुरु कर दी है, जिसके चलते आज गोहलपुर के ग्राम कुदवारी अमखेरा में चार भूमाफियाओं द्वारा कब्जा की गई पांच एकड़ जमीन पर बना गए निर्माण को जमींदोज कर दिया गया है. उक्त जमीन की कीमत 20 करोड़ रुपए के लगभग है. इस कार्यवाही से एक बार फिर अमखेरा क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है.
बताया गया है कि अमखेरा रोड पर भूमाफियाओं ने शासकीय जमीनों पर कब्जा कर अवैध मकान, दुकान, गोदामों का निर्माण कर लिया गया है, जहां पर पहले भी कार्यवाही कर अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया है, इसके बाद कार्यवाही बंद हो गई, नए कलेक्टर इलैयाराजा टी के आने के बाद एक बार फिर एंटी माफिया टीम सक्रिय हो गई है, जिसने आज ग्राम कुदवारी में चार भूमाफियाओं द्वारा कब्जा की गई 20 करोड़ रुपए की 5 एकड़ जमीन को कब्जे से मुक्त कराया है, उक्त जमीन पर चारों भूमाफियों ने कालोनी के लिए रोड, गोदाम सहित अन्य निर्माण किए गए थे, जिन्हे आज जमींदोज कर दिया गया है. एंटी माफिया टीम की कार्यवाही से आज उन लोगों में हड़कम्प मचा रहा, जिन्होने अवैध कब्जे कर कालोनी व घरों का निर्माण किया है. कार्यवाही के दौरान एसडीएम अधारताल नम: शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, प्रियंका करचाम, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जैसवाल, अधारताल टीआई शैलेश मिश्रा, थाना गोहलपुर के एसआई शैलेन्द्र सिंह बल सहित उपस्थित रहे, इसके अलावा नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता सहित मौजूद थे.
इन माफियाओं ने कब्जा की थी जमीन-
प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो पांच एकड़ जमीन पर हामिद हसन के भाई भूमाफिया हाफिज मुईनुद्दीन, जित्तू यादव, ममता रैकवार व प्रेमलता श्रीवास्तव ने कब्जा किया था. एंटी माफिया टीम की कार्यवाही होने के बाद चारों भूमाफिया गायब हो गए, वहीं आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्हे यह भी जानकारी नहीं थी कि उक्त जमीन शासकीय है.
इस तरह से किया था कब्जा-
-ममता रैकवार ने एक हजार वर्गफीट के प्लाट पर नींव डालकर मकान का निर्माण किया जा रहा था.
-प्रेमलता श्रीवास्तव द्वारा जमीन पर कब्जा कर अनाधिकृत रुप से खेती करने दे दिया गया, जिसपर संजय यादव व अतिबल कोल द्वारा फसल लगाई गई है.
-हाफिज मुईनुद्दीन द्वारा 3 हजार वर्गफीट जमीन पर 25 लाख रुपए की लागत से तीन गोदाम बना लिए गए, प्लाटिंग के लिए शासकीय जमीन पर रोड का निर्माण कर लिया.
-जित्तू यादव ने पांच एकड़ शासकीय जमीन के कुछ भाग को प्लाटिंग कर बेच दिया गया है, इस कार्यवाही से उन लोगों में हड़कम्प मचा है, जिन्होने जित्तू यादव से प्लाट खरीदे है, एडवांस दिया गया है.
सीलिंग की जमीन पर बना लिया आलीशान मकान-
सूत्रों की माने तो अधारताल क्षेत्र में ही भूमाफिया ने सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा कर आलीशान मकान का निर्माण कर लिया, जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस बात तो बेहतर जानते है कि उक्त जमीन सीलिंग है, लेकिन उसपर आज तक कार्यवाही नहीं की गई, जबकि उसके आसपास शासकीय जमीन को कब्जा से मुक्त करा दिया गया. भूमाफिया की जिला प्रशासन में अधिकारियों के साथ की गई सांठगांठ के चलते अमखेरा रोड पर यह आलीशान मकान है, जिसे दूर से ही देखा जा सकता है, खासबात तो यह है कि इस मकान को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच भी चर्चा है लेकिन एक अधिकारी के दखल के कारण कार्यवाही नहीं की जा रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या और कम हुई, आज मिले 106, डिस्चार्ज हुए 398
जबलपुर में खुलेआम हो रहा है नशे का कारोबार, दो तस्करों से मिले भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, दवाएं
Leave a Reply