नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने गुरुवार को मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारीखों में संशोधन कर बताया कि पहले चरण का मतदान 27 फरवरी के बजाए अब 28 फरवरी को होगा. साथ ही कहा कि दूसरे चरण का मतदान 3 मार्च की जगह 5 मार्च को होगा. पहले चरण में 38 सीटों पर मतदान होगा और बाकी 22 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा.
मणिपुर में कुल 60 सीटें हैं. इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से जुटी हैं. चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के साथ कई क्षेत्रीय दल चुनाव मैदान में हैं. 2017 में विधानसभा चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला था. ऐसे में इस बार भी यहां काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
पिछला विधानसभा चुनाव (2017) एक चरण में संपन्न हुआ था. तब कांग्रेस को 28 सीटें, बीजेपी को 21, NPF को 4, NPP को 4, LJP को 1, तृणमूल को 1 और निर्दलीय को 1 सीट मिली. चुनाव के बाद बीजेपी के नेतृत्व में NDA गठबंधन की सरकार बनी, जिसमें NPF, NPP और LJP सहयोगी भूमिका में आए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब चुनाव से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 310 करोड़ रुपये का सामान किया जब्त
चुनाव आयोग ने यूपी इलेक्शन के एग्जिट पोल पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक रोक
आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान मुश्किल में फंसे, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला: जारी रहेगी रैली और रोड शो पर रोक
Leave a Reply