एमपी में भाजपा सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह की फिसली जुबान: कहा 5 राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार

एमपी में भाजपा सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह की फिसली जुबान: कहा 5 राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार

प्रेषित समय :20:04:55 PM / Thu, Feb 10th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में शिवराजसिंह चौहान की सरकार में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आज जबलपुर की पाटन तहसील भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां पर मीडिया से चर्चा के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होने कह दिया कि यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव में सभी जगह कांगेे्रस की सरकार बनेगी, इस बयान को सुनकर पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय विश्रोई ने उन्हे टोक दिया जिसपर श्री राजपूत को सफाई देना पड़ी.

बताया जाता है कि गोविंदसिंह राजपूत पहले कांग्रेस में रहे, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पाला बदलने के बाद भाजपा में शामिल हो गए, इसके बाद उपचुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़कर जीते और फिर शिवराजसिंह चौहान सरकार में परिवहन मंत्री बना दिए गए. श्री राजपूत आज पाटन में 8.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे एसडीएम व तहसील भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे, कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव में सभी जगह कांग्रेस की सरकार बनेगी. मंत्री गोविंद सिंह की जुबान फिसली तो उनके बगल में बैठे वरिष्ठ नेता और पाटन से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने इशारा भी किया लेकिन वे समझ नहीं पाए. जुबान से कांग्रेसी मुख्यमंत्री निकलने के मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसपर परिवहन मंत्री श्री राजपूत को फिर सफाई देना पड़ी और कहा कि भूल से भाजपा की जगह कांग्रेस निकल गया था.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा दिल से भाजपाई नहीं बन पाए राजपूत-

गोविंदसिंह राजपूत के बयान के बाद कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने तंज कसते हुए कहा कि गोविंदसिंह दिल से भाजपाई नहीं बन पाए है, यही कारण है कि उनकी जुबान से सच निकल आता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते सब-इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार, 420 का आरोपी न बनाने युवती से ले रहा था रुपया, लोकायुक्त टीम ने पकड़ा

जबलपुर के करमेता क्षेत्र में भी भूमाफियाओं से मुक्त कराई 15 करोड़ रुपए की जमीन, अगरबत्ती का कारखाना बना लिया, प्लाटिंग कर बेच दी जमीन

जबलपुर में फिर चला अभियान: 4 भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई 20 करोड़ रुपए की जमीन

जबलपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 से नीचे आया

जबलपुर में मुस्कान प्लाजा में चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश, पकड़े गए 6 जुआंड़ी, 1.41 लाख रुपए नगद बरामद

Leave a Reply