बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, हिजाब विवाद पर भारतीय राजदूत को किया तलब

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, हिजाब विवाद पर भारतीय राजदूत को किया तलब

प्रेषित समय :20:45:12 PM / Thu, Feb 10th, 2022

इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद को लेकर इस्लामाबाद में भारतीय चार्ज डी’अफेयर्स को तलब किया है. बुधवार को जारी बयान में विदेश कार्यालय ने कहा, भारतीय चार्ज डी अफेयर्स को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया. इस दौरान मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने पर पाबंदी लगाने को लेकर सरकार की गंभीर चिंता और निंदनीय कृत्य की निंदा से अवगत कराया गया.

विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, चार्ज डी अफेयर्स से भारत सरकार को यह बताने के लिए कहा गया कि कर्नाटक में आरएसएस-बीजेपी की ओर से हिजाब विरोधी अभियान पर पाकिस्तान चिंतित है, जो अमानवीयकरण की दिशा में बहिष्करणवादी और बहुसंख्यकवादी एजेंडे का हिस्सा है.

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी हिजाब विवाद पर भारत को घेरने की कोशिश की. कुरैशी ने एक ट्वीट में कहा कि मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा से दूर रखना मौलिक मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है. किसी को इस मौलिक अधिकार से वंचित करना और उन्हें हिजाब पहनने के लिए आतंकित करना दमनकारी है. दुनिया को यह महसूस करना चाहिए कि यह मुसलमानों को समाज से बाहर रखने की भारत की योजना का हिस्सा है.

वहीं, इमरान खान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि मोदी सरकार के भारत में जो रहा है वह भयानक है. भारतीय समाज अस्थिर नेतृत्‍व में बहुत तेजी से पतन की ओर जा रहा है. हिजाब पहनना अन्‍य कपड़ों की तरह ही निजी पसंद का मामला है. नागरिकों को मुक्‍त होकर अपने फैसले लेने का अधिकार दिया जाना चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए भेजे गए 2 टिफिन बम, BSF ने किया जब्त

पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में हिंदू शिक्षक को उम्रकैद

इस महीने रूस जाएंगे इमरान खान, दो दशक बाद किसी पाकिस्तानी पीएम की पहली यात्रा

अफगानिस्तान में PAK सेना पर हमला, टीटीपी ने मार गिराए 5 पाकिस्तानी सैनिक

हुंडई पाकिस्तान के पोस्ट से भारतीयों में गुस्‍सा, #BoycottHyundai हो रहा ट्रेंड

अमेरिका ने मसूद खान की पाकिस्तानी राजदूत के तौर पर नियुक्ति को दी मंजूरी

Leave a Reply