एयरटेल ने लॉन्च किया एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम

एयरटेल ने लॉन्च किया एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम

प्रेषित समय :09:43:55 AM / Fri, Feb 11th, 2022

ओवर-द-पैक (OTT) प्लेटफॉर्म के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है कि एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम पैक में अब आपको ज्यादा टीवी चैनल्स देखने को मिलेंगे. प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपना वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम लॉन्च किया है. नए प्लेटफॉर्म पर 15 भारतीय और विदेशी ओटीटी एक ऐप में ही देखने को मिलेंगे.

एयरटेल ने अपने नए पैक में Eros Now, SonyLIV, HungamaPlay और EpicOn समेत 15 चैनलों को शामिल किया है. Airtel का दावा है कि Xstream सर्विस में 10,000 से भी ज्यादा फिल्में, टीवी शो और ऑरिज़नल शामिल हैं. आप अंग्रेजी समेत 13 भाषाओं में अपनी पसंदीदा फिल्म या शो देख सकते हैं.

कीमत 149 रुपये महीना

 एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम के नए पैक की कीमत 149 रुपये महीना है. 1499 रुपये देकर आप पूरे साल टीवी पर मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं. एयरटेल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर आदर्श नायर के मुताबिक, यूजर्स को ऐप पर प्रीमियम सामग्री सहित सभी सामग्री तक बिना किसी रुकावट के पहुंच मिलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

50 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ रेडमी नोट 11, कीमत 12,499 रुपये

Redmi Note 11S और Redmi Note 11 भारत में लॉन्च, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Realme 9 Pro सीरीज 16 फरवरी को होगी लॉन्च, कलर बदलने वाले डिजाइन के साथ मिलेंगे कई खास फीचर्स

टोयोटा फॉर्चूनर का नया एडिशन लॉन्च, कई अच्छे फीचर्स किये पेश

लॉन्च हुआ दमदार फीचर्स वाला Moto G Stylus स्मार्टफोन

Leave a Reply