नई दिल्ली. गुरुग्राम सेक्टर-109 स्थित चिंटल्स पैराडिसो सोसाइटी में गुरुवार को भरभराकर छह फ्लैट के हिस्से गिरने के हादसे के 17 घंटे बाद दोपहर एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबे आईआरएस अधिकारी अरुण श्रीवास्तव को सकुशल बाहर निकाल लिया. सोसाइटी में शनिवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा श्रीवास्तव की पत्नी अब भी मलबे में दबी हैं, उनको निकालने का काम जारी है. सोसाइटी के अंदर पुलिस बल तैनात है और बाहरी लोगों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
शुक्रवार सुबह 11 बजे मलबे से बाहर निकालकर अधिकारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज दिया गया. आईसीयू में भर्ती कर उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. हादसे में इनकी पत्नी की मौत हो चुकी है. हालांकि, शव को मलबे से बाहर निकालने की मशक्कत समाचार लिखे जाने तक जारी थी.
इस हादसे में आईआरएस अधिकारी अरुण श्रीवास्तव की पत्नी के अलावा एक अन्य महिला की मौत हो गई है. वह महिला डी टावर की दूसरी मंजिल पर बने फ्लैट में रहती थी. सोसाइटी के डी टावर में छठी मंजिल से लेकर दूसरी मंजिल तक बने फ्लैट के ड्राइंग रूम के एक हिस्से का लेंटर भरभराकर गुरुवार शाम करीब छह बजे अचानक पहली मंजिल पर रहने वाले सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी अरुण श्रीवास्तव के घर में आ गिरा था. मलबे के नीचे चार लोगों की दबे होने की आशंका थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फिर दमकल व एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी. शाम सात बजे से राहत बचाव कार्य शुरू हो गया था.
रात में करीब दस बजे दूसरी मंजिल पर रहने वाली महिला एकता भारद्वाज (31) का शव टीम ने मलबे के नीचे से निकाल लिया था, जबकि पहली मंजिल पर आईआरएस अधिकारी अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी सुनीता श्रीवास्तव मलबे के नीचे ही दबे हुए थे. रात भर टीम राहत बचाव कार्य में जुटी रही. अगले दिन शुक्रवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार दोपहर अधिकारी को सकुशल बाहर निकाल पाई. हालांकि, टीम उनकी पत्नी को नहीं बचा सकी. उनकी साली को बचा लिया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में अब प्रदूषण पर लगेगी रोक, डिलीवरी सेवाओं में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल होगा अनिवार्य
दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तरों में बनेंगे इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन
दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों को केजरीवाल ने दिया तोहफा, 700 संविदाकर्मी हुए परमानेंट
दिल्ली NCR में अगले 2 दिन खिलेगी धूप फिर होगी बारिश, 9 फरवरी को है बारिश के आसार
Leave a Reply