अभिमनोजः वंशवाद पर वाद-विवाद? अब लालू बोले.... उनको बेटा-बेटी नहीं हैं, तो हम लोग क्या करें?

अभिमनोजः वंशवाद पर वाद-विवाद? अब लालू बोले.... उनको बेटा-बेटी नहीं हैं, तो हम लोग क्या करें?

प्रेषित समय :07:31:15 AM / Sat, Feb 12th, 2022

नजरिया. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच वंशवाद पर वाद-विवाद जारी है!

याद रहे, बीजेपी के वंशवाद को नजरअंदाज करते हुए विपक्ष के वंशवाद पर जब पीएम मोदी ने निशाना साधा, तो लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव आदि नेताओं ने भी जवाब में तीखे शब्दबाण चलाए?

खबर है कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने परिवारवाद के सवाल पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पटना में प्रेस से कहा कि- मोदी, नीतीश को बेटा-बेटी नहीं है, तो हम लोग क्या करें? नीतीश को तो एक हुआ, लेकिन वो भी राजनीति के लायक नहीं है, तो उसमें हम लोग क्या करें? भगवान से प्रार्थना है कि इन लोगों को बेटा-बेटी दें!

यही नहीं, लालू यादव ने तो यह भी कहा कि- तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव आगे बढ़ रहे हैं, तो बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है?

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले प्रसारित इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद के मुद्दे पर सपा, कांग्रेस सहित विभिन्न दलों को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की थी कि- परिवारवाद, राजनीति और लोकतंत्र के लिए ख़तरा है, परिवारवाद के कारण प्रतिभाओं को सामने आने का मौक़ा नहीं मिलता?

इतना ही नहीं, उन्होंने सपा पर फ़र्ज़ी समाजवादी होने का आरोप लगाते हुए राम मनोहर लोहिया, जॉर्ज फ़र्नांडीज़ और नीतीश कुमार की प्रशंसा की थी.

इस पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि- मोदीजी ही तो बोले थे कि जेडीयू का मतलब जनता का दमन और उत्पीड़न! और.... नीतीशजी का डीएनए ख़राब बता रहे थे!

और.... नीतीशजी भी बीजेपी को बड़का झुट्ठा पार्टी बोल रहे थे!

तेजस्वी यादव ने व्यंग्यबाण चलाते हुए कहा कि- दोनों पहले यह तय कर लें कि तब झूठ बोल रहे थे कि अब झूठ बोल रहे हैं! कब उनकी बात का विश्वास करें?

सियासी सयानों का कहना है कि पीएम मोदी पहले अपनी पार्टी को वंशवाद से मुक्त करें, फिर दूसरे दलों की बात करें!

https://twitter.com/i/status/1492080973336489985

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1491953954158088193

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी चुनाव: बीजेपी विधायक संगीत सोम ने पीठासीन अधिकारी को मारा थप्पड़, सपा प्रत्याशी को भी पीटा

यूपी चुनाव: प्रियंका गांधी का रोड शो कराने वाले कांग्रेस प्रत्याशी पर केस दर्ज

अभिमनोजः यूपी विधानसभा चुनाव में राकेश टिकैत की रणनीति क्या असर दिखा पाएगी?

चुनाव आयोग ने मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारीखों में किया बदलाव, अब 28 फरवरी और 5 मार्च को होगी वोटिंग

यूपी चुनाव: नोएडा पहुंची 1 लाख लीटर अवैध शराब और 8 करोड़ रुपये जब्त

Leave a Reply