पीएम मोदी का अखिलेश-जयंत की जोड़ी पर तंज, कहा- हर बार लाते हैं नया पार्टनर, फिर मार देते हैं लात

पीएम मोदी का अखिलेश-जयंत की जोड़ी पर तंज, कहा- हर बार लाते हैं नया पार्टनर, फिर मार देते हैं लात

प्रेषित समय :15:12:23 PM / Mon, Feb 14th, 2022

कानपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर देहात की अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यहां दावा किया कि पहले और दूसरे चरण के मतदान ने साफ कर दिया है कि यूपी में बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की सरकार जोर-शोर से वापस आ रही है. प्रधानमंत्री ने यहां अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर परोक्ष रूप से हमला किया.

उन्होंने कहा, ये लोग हर चुनाव में नया पार्टनर लाते हैं. जो हर चुनाव में साथी बदलते हैं, वो आपका साथ देंगे क्या. जो चुनाव खत्म होते ही साथी को लात मार देते हैं, उन पर भरोसा कर सकते हैं क्या? प्रधानमंत्री मोदी ने अखिलेश-जयंत का नाम लिए बिना कहा तंजिया लहजे में कि ये लोग मतदाताओं को गुमराह करते हैं. हार के बाद जिसको साथ लाते हैं, उसी पर हार का ठिकरा फोड़ देते हैं. उन्होंने कहा, 10 मार्च के बाद दोनों एक दूसरे से लड़ेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में दूसरे चरण का जो ट्रेंड आया है, और पहले चरण की जो वोटिंग हुई है, उसने चार बातें बहुत साफ कर दी हैं. पहला- भाजपा की सरकार, योगीजी की सरकार फिर आ रही है, पूरे जोर-शोर से आ रही है. दूसरा- हर जाति के लोग, हर वर्ग के लोग बिना बंटे, गांव के लोग-शहर के लोग बिना बंटे, बिना किसी भ्रम में पड़े, एकजुट होकर अपने यूपी के तेज विकास के लिए वोट कर रहे हैं. तीसरा- हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने बीजेपी की जीत का झंडा खुद उठा लिया है. चौथा- मेरी मुस्लिम बहनें, चुपचाप, बिना किसी शोर-शराबे के, मन बनाकर मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं. हमारी मुस्लिम महिलाएं-बहनें-बेटियां जानती हैं कि जो सुख-दुख में काम आता है, वही अपना होता है.

उन्होंने कहा, इन चार बातों ने एक घर परिवार वादी लोगों का चारों खाने चित कर दिया है, उनको पराजित कर दिया है. यूपी के लोगों ने मैंने 2014 में हराया 2017 में हराया 2019 में फिर एक बार हराया और अब 2022 में भी घोर परिवार वादी फिर से हारेंगे. इस बार उत्तर प्रदेश में रंगो वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों के लिए मतदान कल 10 फरवरी को

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, 300 कार्यकर्ताओं के साथ इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बच्चों को लेकर कुएं में कूदी मां, जुड़वा बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश: विधान परिषद के चुनावों की तारीखों में बदलाव, 35 सीटों पर अब 9 अप्रैल को होगा द्विवार्षिक चुनाव

Leave a Reply