शेयर बाजार में सुनामी, सेंसेक्स 1750 और निफ्टी 530 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद

शेयर बाजार में सुनामी, सेंसेक्स 1750 और निफ्टी 530 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद

प्रेषित समय :16:01:12 PM / Mon, Feb 14th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का दिन ब्लैक मंडे साबित हुआ है. निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गया. सेंसेक्स 57000 से नीचे तो निफ्टी 17,000 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है. पूरे दिन बाजार में गिरावट जारी रही. खासतौर से बाजार बंद होने के ठीक पहले गिरावट तेज हुई और सेंसेक्स आज का ट्रेड खत्म होने पर 1819 अंकों की गिरावट के साथ 56405 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 531 अंकों की गिरावट के साथ 16,843 अंकों पर बंद हुआ है.

शेयर बाजार में आई सुनामी में कोई सेक्टर बच नहीं सका. सभी सेक्टर्स में भारी गिरावट देखी गई. बैंकिंग स्टॉक्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. मिड कैप स्मॉल कैप की भी जबरदस्त पिटाई हुई. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 29 लाल निशान में तो केवल एयक शेयर हरे निशान में बंद हुआ. सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर इकलौता टीसीएस रहा जो 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 3726 रुपये पर बंद हुआ तो सबसे ज्यादा गिरने वाला एचडीएफसी रहा जो 5,49 फीसदी गिरकर 2293  रुपये पर बंद हुआ है.  

ट्रेंडिंग सेशन ऑयल एंड गैस कंज्मेंयूमर ड्यूरेबल्स आईटी, मीडिया, एनर्जी, हरे निशान में बंद हुए. बैंकिंग से लेकर ऑटो, फाइनैंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल्स सेक्टरो भारी बिकवाली देखी गई. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, गिरावट साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 460 अंक चढ़ा, निफ्टी 17600 के पार हुआ

शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 686 तो निफ्टी में 200 अंकों का उछाल

शेयर बाजार के दिग्गज एक्सपर्ट क्रिस्टोफर वुड ने बताया- भारतीय स्टाक मार्केट छू सकता है 1 लाख का लेवल

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 770 और निफ्टी 220 अंक गिरकर हुआ बंद

Leave a Reply