पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम बिजोरा बेलखेड़ा में पड़ोसी युवक से मोबाइल फोन पर बात करने पर पिता ने पुत्री को डांट दिया, पुत्री को पिता की बात इतनी बुरी लगी कि उसने उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली. बेटी द्वारा आत्महत्या किए जाने से पूरा परिवार सदमें में है, इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिजोरा में रहने वाली मुस्कान घर से कुछ दूरी पर रहने वाले दुर्गेश प्रजापति से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी, भाई ने मुस्कान को बात करते देखा तो पिता को जानकारी दी, पिता ने मुस्कान को दुर्गेश से बात करने पर डांट-फटकार लगाई. पिता की डांट से व्यथित मुस्कान ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, हालत बिगडऩे पर परिजन घबरा गए, जिनकी सूचना पर डायल 100 वाहन पहुंच गया, जिन्हे पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि उक्त मोबाइल फोन दुर्गेश प्रजापति ने दिया था, जिसने यह भी कहा था कि मोबाइल फोन पर बात किया करों, कोई पकड़ता है तो जहरीली वस्तु का सेवन कर लेगा, पुलिस ने मुस्कान को एम्बुलेंस से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर मुस्कान की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है, वहीं दूसरी ओर घटना के बाद से ही दुर्गेश परिवार सहित फरार है. पुलिस का कहना है कि मुस्कान जिस मोबाइल फोन से बात करती थी वह दुर्गेश का था सिम भी दुर्गेश ने दी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में गहरी नींद में सो रहे परिवार पर गिरी छत, मची चीख पुकार
जबलपुर के रेल इंजीनियर ने भोपाल में घर की खिड़की से फंदा लगाया, पत्नी से हुई थी कहासुनी
जबलपुर तिलहरी लूटकांड: एसआईएस सिक्योरिटी आफिस पहुंचे पुलिस अधिकारी, बंद कमरे में की पूछताछ
जबलपुर के होटल पैराडाइज में पुलिस की दबिश, रंगरेलिया मनाते पकड़े गए युवक-युवतियां
Leave a Reply