पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मालगुजार परिसर अमखेरा में आज सुबह 4 बजे के लगभग चीख पुकार मच गई, जब गहरी नींद में सो रहे परिवार पर घर की छत गिर गई, जिससे 11 लोग दब गए. छत गिरने से मची चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से निकल आए, जिन्होने सभी को मलबे के नीचे बाहर निकाला, छत गिरने से परिवार के एक बच्चे व वृद्धा को साधारण चोटें आई है, जिन्हे तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, घटना के बाद परिजनों में दहशत व्याप्त रही.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मालगुजार परिसर अमखेरा में रहने वाले राजकुमार केवट की बेटी खुशी का पहला जन्मदिन रहा, जिसके चलते रिश्तेदार भी आए थे, रात को बच्ची के जन्मदिन की पार्टी हुई, गाना बजाना, डांस हुआ, इसके बाद एक कमरे में बेटी खुशी, बड़ी बेटी अनुष्का, आसमां, अंकित, सास विमला केवट, ननद लक्ष्मी सहित 11 लोग एक ही कमरे में सो रहे थे, सुबह 4 बजे के लगभग छत की लेंटर भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में परिवार के सदस्य आए तो चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे परिवार के अन्य सदस्यों सहित आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने देखा तो घबरा गए, सभी ने मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, हालाकि दो लोगों को साधारण चोटें आई है, घटना को लेकर केवट परिवार के सदस्यों सहित आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त रही, इस घटना के बाद केवट परिवार को इस बात की चिंता सता रही है कि वे अब कहां जाए क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि वे मकान सुधरवा सके, यह मकान करीब 25 साल पहले बनाया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर तिलहरी लूटकांड: एसआईएस सिक्योरिटी आफिस पहुंचे पुलिस अधिकारी, बंद कमरे में की पूछताछ
जबलपुर के होटल पैराडाइज में पुलिस की दबिश, रंगरेलिया मनाते पकड़े गए युवक-युवतियां
जबलपुर में एलएलबी की परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया पुलिस आरक्षक..!
जबलपुर में मेट्रो बस ने बाईक सवार को कुचला, गुस्साई भीड़ ने की बस में तोडफ़ोड़, पथराव
जबलपुर में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, एक ने फिर दम तोड़ा
Leave a Reply