जबलपुर. साउथ एवेन्यू मॉल स्थित केएफसी रेस्टोरेंट में 5 माह पूर्व खाद्य विभाग द्वारा जप्त किए गए पाम ऑयल के नमूने जांच में स्तरहीन पाया गया. राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल की रिपोर्ट में उजागर हुआ, जिसके आधार पर ग्वारीघाट पुलिस ने केएफसी मालिक व स्थानीय अधिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
ग्वारीघाट थाना प्रभारी भुवनेश्वरी चौहान के मुताबिक विक्टोरिया अस्पताल के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने शिकायत की थी. 28 सितंबर 2021 में उनकी टीम द्वारा फार्म सेफायर फूड इंडिया प्रा.लि. केएफसी रेस्टोरेंट साउथ एवेन्यू मॉल के प्रभारी धीरज झरिया की उपस्थिति में खाद्य पदार्थ लूज रिफाइंड ऑयल का नमूना जांच के लिए लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया था.
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर पाम ऑयल का नमूना अमानक स्तर का पाया गया. थाना प्रभारी के अनुसार शिकायत पर रेस्टोरेंट के प्रभारी धीरज झारिया और मोहाली पंजाब निवासी फर्म नामिनी- नामिली रूपम मेहंदीरता के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में सिविक सेंटर पार्क के निर्माण की गुणवत्ता देख भड़के कलेक्टर, लगाई फटकार
एमपी के जबलपुर में तेंदुआ का शिकार, जंगल में मृत मिला
जबलपुर में गहरी नींद में सो रहे परिवार पर गिरी छत, मची चीख पुकार
जबलपुर के रेल इंजीनियर ने भोपाल में घर की खिड़की से फंदा लगाया, पत्नी से हुई थी कहासुनी
Leave a Reply