पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित हनुमानताल तालाब किनारे बने जर्जर भवन को आज जिला प्रशासन व नगरनिगम की टीम ने जमींदोज कर दिया, लम्बे समय से इस भवन का कोई उपयोग नहीं हो रहा था, जिससे भवन जर्जर स्थिति में पहुंच गया.
बताया गया है कि कलेक्टर इलैयाराजा टी द्वारा पिछले दिनों हनुमानताल क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, जहां पर तालाब किनारे बने चाय, पान के टपरों को हटाने के निर्देश दिए गए, वहीं तालाब में गंदगी न फेंकी जाए, इस बात को लेकर लोगों से चर्चा की गई, इस दौरान उन्होने तालाब किनारे जर्जर भवन को देखा तो देखा तो पूछताछ की, जिसपर पता चला कि उक्त भवन अनुपयोगी है, खाली होने के कारण जर्जर हालत में पहुंच गया और किसी दिन हादसा भी हो सकता है, जिसके चलते देख 600 वर्गफीट में बने इस भवन को आज जेसीबी मशीन से जमींदोज कर दिया गया, कार्यवाही के दौरान एसडीएम अधारताल नमशिवाय अरजरिया, तहसीलदार राजेशसिंह व नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल सहित नगर निगम क ा अमला भी उपस्थित रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़ी, मौत का सिलसिला भी जारी
जबलपुर में सिविक सेंटर पार्क के निर्माण की गुणवत्ता देख भड़के कलेक्टर, लगाई फटकार
एमपी के जबलपुर में तेंदुआ का शिकार, जंगल में मृत मिला
जबलपुर में गहरी नींद में सो रहे परिवार पर गिरी छत, मची चीख पुकार
Leave a Reply