पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पाटन रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में बाईक सवार महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई, वहीं दो लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए पाटन के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार चुंगीनाका निवासी अनीता रामकिशन पटैल उम्र 32 वर्ष अपनी सहेली अनु झारिया व उसके पति रामजी झारिया के साथ मोटर साइकल में बैठकर पाटन रिश्तेदारी में गई थी, जहां से तीनों रात 9.30 बजे के लगभग घर के लिए रवाना हुए, जब वे नुनसर अंश मैरिज गार्डन के सामने से गुजर रहे थे, इस दौरान रामजी मोटर साइकल से अपना संतुलन खो बैठा और तीनों मोटर साइकल सहित गिरकर घिसटते चले गए, हादसे में अनीता पटैल, रामजी झारिया व अनु झारिया के शरीर पर गंभीर चोटें आई. राह चलते लोगों ने देखा तो रुक गए और घायलों को किनारे करते हुए तत्काल पुलिस को खबर दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उठाकर पाटन के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टर ने जांच के बाद अनीता पटैल को मृत घोषित कर दिया, वहीं अनु व उसके पति रामजी की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. हादसे की खबर मिलते ही पटैल परिवार के सदस्य पहुंच गए थे, जिन्होने अनीता को देखा तो फूट-फूटकर रोए. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में सिविक सेंटर पार्क के निर्माण की गुणवत्ता देख भड़के कलेक्टर, लगाई फटकार
एमपी के जबलपुर में तेंदुआ का शिकार, जंगल में मृत मिला
जबलपुर में गहरी नींद में सो रहे परिवार पर गिरी छत, मची चीख पुकार
Leave a Reply