इस्लामाबाद. कर्ज के बोझ में दबे पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी आवाम को भयानक महंगाई का तोहफा दिया है. पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों के दाम 10 से 12 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पेट्रोल की कीमतों में 12.03 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल की कीमतों में 9.53 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा लाइट डीजल ऑयल की कीमत में 9.43 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है और मिट्टी के तेल के दाम भी 10.08 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं.
पाकिस्तान में 159.86 रुपये हुई एक लीटर पेट्रोल की कीमत
पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमतों में नई बढ़ोतरी के बाद भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें 147.82 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 159.86 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल की कीमत 144.622 रुपये से बढ़ाकर 154.15 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. इसके अलावा लाइट डीजल ऑयल के दाम 114.54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 123.97 रुपये कर दिया गया है. मिट्टी के तेल की कीमतें 116.48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 126.56 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
जेट फ्यूल के दामों में हुई 11 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
इतना ही नहीं, पाकिस्तान सरकार ने हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले जेट फ्यूल के दामों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक जेपी-1 की कीमतों में 11 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के बाद इसका भाव 140.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है. छ्वक्क-8 की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद इसके दाम 135.72 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इसके अलावा श्व-10 फ्यूल (एथेनॉल पेट्रोल) के भाव में भी 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसकी कीमतें 157.35 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के दामों में हुई ताजा बढ़ोतरी के बाद यहां पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. बता दें कि पाकिस्तान में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के ताजा दाम मंगलवार (16 फरवरी) आधी रात से 28 फरवरी 2022 तक लागू रहेंगी. बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार, 16 फरवरी 2022 को कच्चे तेल के दाम 93.18 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंडियन नेवी को मिली बड़ी कामयाबी! पाकिस्तान के रास्ते आ रही 2000 करोड़ की ड्रग्स जब्त की
भुज में तलाशी अभियान के दौरान 6 पाकिस्तानी गिरफ्तार, BSF ने नावों को भी किया था जब्त
पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी के 49 साल के सांसद 18 साल की स्कूल गर्ल से तीसरी शादी करने जा रहे
लेस्बियन कपल बनीं दो लड़कियां, एक भारत से और दूसरी पाकिस्तान से
Leave a Reply