पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने हिजाब संबंधी कोई भी आदेश नहीं दिया है, देश संविधान व कानून से चलेगा, शरीयत से नहीं. वे आज अल्पप्रवास पर जबलपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होने चर्चा के दौरान यह बात कही.
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने आगे कहा कि कालेज, कैम्पस, संस्कृति, व्यक्तित्व निर्माण व शिक्षा ग्रहण करने का केन्द्र है, कुछ तथाकथित लोग इस तरह के कृत्य करके माहौल बिगाडऩे का प्रयास करते है, यह एमपी के अंदर न हुआ है न ही होने दिया जाएगा. यहां पर कभी किसी ने नहीं कहा कि आप कैसे आएगें, क्या पहनकर आएगें, शालीनता सभी के आचरण में है. इस प्रकार के क्रिएशन करने वाले औवेसी टाइप के लोग समाज, कैम्पस व देश का माहौल बिगाडऩे का काम करते है, औवेसी जैसे लोगों की मानसिकता के लिए न पहले कोई जगह थी न आज है न आगे रहेगी. हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर चलती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में हनुमानताल तालाब के किनारे बने जर्जर भवन को किया जमींदोज..!
जबलपुर में सड़क दुर्घटना में बाईक सवार महिला की मौत, दो गंभीर
एमपी के जबलपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़ी, मौत का सिलसिला भी जारी
जबलपुर में सिविक सेंटर पार्क के निर्माण की गुणवत्ता देख भड़के कलेक्टर, लगाई फटकार
Leave a Reply