बार-बार 'सर' कहलाने से परेशान हुईं दिल्ली हाईकोर्ट की जज रेखा पल्ली

बार-बार

प्रेषित समय :09:31:00 AM / Thu, Feb 17th, 2022

नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट में कानूनी कामकाज के बीच एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां एक वकील की तरफ से बार-बार ‘सर’ के तौर पर संबोधित किए जाने के बाद न्यायाधीश रेखा पल्ली को समझाइश देनी पड़ी. इधर, वकील ने भी जस्टिस पल्ली की ओर से आपत्ति उठाए जाने के बाद सम्मानपूर्वक माफी मांगी और अपनी बात रखी. 

बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक वकील ने जस्टिस रेखा पल्ली को ‘सर’ कहकर संबोधित किया. इतना ही नहीं वह बार-बार जस्टिस को ‘सर’ कहते रहे. इस दौरान जस्टिस पल्ली ने बीच में टोकते हुए वकील को कहा, ‘मैं सर नहीं हूं. मुझे उम्मीद है कि आप इसे समझ सकते हैं.’ इसपर वकील ने जवाब दिया, ‘माफ करें, ऐसा उस कुर्सी की वजह से है जिसपर आप बैठी हैं.’

रिपोर्ट के मुताबिक, वकील के जवाब पर जस्टिस पल्ली ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने समझाया, ‘अगर आप पूरे समय यह सोचते रहे कि यह कुर्सी सर के लिए है, तो यह तो और भी बुरा है. अगर युवा सदस्य अंतर करना नहीं छोड़ेंगे, तो हमारे पास भविष्य के लिए क्या उम्मीद है.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पति के पुरुष रिश्तेदारों पर रेप के आरोप का बढ़ता चलन काफी दुखद है: दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली पुलिस ने बदल दिया अपना LOGO, अब अशोक स्तंभ की जगह दिखेगा इंडिया गेट

सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस की उदघाटन ट्रिप को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिखाई हरी झंडी

राहत : देश भर में घटी कोरोना की रफ्तार, दिल्ली में 500 के करीब पहुंचा नये मामलों का आंकड़ा

रवि तेजा की फिल्म ‘खिलाड़ी’ पर दिल्ली हाई कोर्ट में केस दर्ज

Leave a Reply