चुनाव आयोग ने कुमार विश्वास का वीडियो चलाने पर लगाई रोक, फिर हटाई

चुनाव आयोग ने कुमार विश्वास का वीडियो चलाने पर लगाई रोक, फिर हटाई

प्रेषित समय :08:47:03 AM / Fri, Feb 18th, 2022

चंडीगढ़.  विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब में राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास का वीडियो सामने आने के बाद AAP बैकफुट पर आ गई. पार्टी ने कहा कि इससे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. आप की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने वीडियो के प्रसारण पर रोक लगा दी थी. लेकिन उसे घंटेभर बाद ही हटा दिया गया. राज्य के एडिशनल चीफ इलेक्टोरल अफसर ने एक लेटर में राजनीतिक पार्टियों से वीडियो का प्रसारण नहीं करने को कहा था. लेकिन इस आदेश को कुछ घंटों बाद ही वापस ले लिया गया.

पंजाब के चीफ इलेक्टोरल अफसर डॉक्टर एस करुणा राजू ने कहा कि लेटर ‘अनजाने’ में गलती से जारी हो गया था. दरअसल कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्यू दिया था. उसी का एक हिस्सा एएनआई ने ट्वीट कर दिया, जो खूब वायरल हो रहा है. इसमें कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर खालिस्तानी तत्वों के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाया है. गुरुवार शाम आप पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने चुनाव आयोग के लेटर को ट्वीट करते हुए कहा, ‘पंजाब के चीफ इलेक्टोरल अफसर के कार्यालय ने मीडिया के साथ-साथ राजनीतिक दलों को भी एएनआई को दिए गए कुमार विश्वास के भड़काऊ वीडियो को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए प्रकाशित /प्रसारित करने से रोका है.’

वीडियो को आचार संहिता का उल्लंघन बताया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेटर आईएएस अधिकारी डीपीएस खरबंदा ने आम आदमी पार्टी की शिकायत के बाद लिखा था. जिसमें कहा गया है कि वीडियो एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति) के जनादेश के खिलाफ है और आदर्श आचार संहिता के दिशानिर्देशों का सरासर उल्लंघन करता है. आप की शिकायत के बाद खरबंदा के राजनीतिक दलों को निर्देश देने वाले लेटर में कहा गया है, ‘आपको इस वीडियो का प्रसारण सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर तुरंत रोकने का निर्देश दिया जाता है.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब चुनाव: सीएम चन्नी ने भगवंत मान को बताया शराबी और अशिक्षित

अभिमनोजः पंजाब चुनाव- जीते कोई भी, बस, कांग्रेस हार जाए?

इंटरनेशनल पेंडुलम डाउजिंग एक्सपर्ट राजीव सरदाना बता रहे हैं कि- पंजाब इलेक्शन में कौनसे मुद्दे रहेंगे प्रभावी?

यूपी-पंजाब के करीब 24 भाजपा नेताओं को दी वीआईपी सुरक्षा, इस लिस्ट में यह लोग हैं शामिल

हमेशा पंजाब और देश की शान के खिलाफ गई कांग्रेस, सेना के शौर्य पर भी उठाए सवाल: पीएम मोदी

Leave a Reply