यूक्रेन संकट पर भारत के स्टैंड से खुश हुआ रूस

यूक्रेन संकट पर भारत के स्टैंड से खुश हुआ रूस

प्रेषित समय :11:28:42 AM / Sat, Feb 19th, 2022

मास्को. यूक्रेन-रूस तनाव के बीच जहां दुनियाभर के देशों में ठनी हुई है, वहीं इस तनाव के बीच रूस ने यूक्रेन संकट पर भारत द्वारा रखे गए पक्ष की तारीफ की गई. रूस ने कहा कि हम भारत के संतुलित, सैद्धांतिक और स्वतंत्र रुख का स्वागत करते हैं. यूक्रेन संकट पर गुरुवार को भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा था कि शांत एवं रचनात्मक कूटनीति' वक्त की दरकार है और तनाव बढ़ाने वाला कोई भी कदम उठाने से बचना चाहिए. शुक्रवार को नई दिल्ली में रूसी दूतावास ने भारत के संतुलित पक्ष की सराहना की. रूस ने कहा कि हम भारत के संतुलित, सैद्धांतिक और स्वतंत्र रुख का स्वागत करते हैं. 

यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में संयुक्त राष्ट्र के में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने तत्काल तनाव घटाने की अपील की थी. रूसी दूतावास ने ट्वीट कर कहा, "हम भारत के संतुलित, सैद्धांतिक और स्वतंत्र दृष्टिकोण का स्वागत करते हैं."

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रूस-यूक्रेन में जारी तनाव अब चरम पर, अमेरिका का दावा- यूक्रेन के स्‍कूल पर किया गया हमला

नई सैटेलाइट तस्वीरों में बड़ा खुलासा, यूक्रेन को घेर रहा रूस, सैनिक और तोपखाने की हो रही तैनाती

यूक्रेन संकट के बीच रूस ने अपनी कुछ सैन्य टुकड़ियों को पीछे हटाने की घोषणा की

साइबर अटैक : डिफेंस मिनिस्ट्री और मिलिट्री समेत 10 वेबसाइट्स हैक, यूक्रेन बोला- हमले के पीछे रूस का हाथ

यूक्रेन पर कल सुबह हमला करेगा रूस, मरियापोल शहर पर होगा पहला निशाना: अमेरिकी रक्षा सूत्र

Leave a Reply