रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान, रहाणे-पुजारा टीम से बाहर

रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान, रहाणे-पुजारा टीम से बाहर

प्रेषित समय :18:11:07 PM / Sat, Feb 19th, 2022

नई दिल्ली. रोहित शर्मा भारत की टी20 और वनडे टीम के बाद अब टेस्ट मैचों में भी कप्तानी करेंगे. उन्हें भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. विराट कोहली के टेस्ट मैचों की कप्तानी छोड़ने के बाद फैंस के मन में लगातार यह सवाल चल रहा था कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, अब इसका जवाब सभी को मिल गया है. रोहित से पहले केएल राहुल ने भी कुछ मैचों में कप्तानी की थी.

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इसमें एलान किया है कि रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. चेतन ने कहा, एक कप्तान के तौर पर हम लोग रोहित को ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहते हैं. उन्होंने टेस्ट कप्तान के विकल्प को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, रोहित क्लियर चॉइस थे. किसी और के नाम को लेकर चर्चा नहीं हुई.

भारत के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. इसको लेकर लगातार इन दोनों की आलोचना हुई है. रहाणे और पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, जिसके बाद इन दोनों की टीम इंडिया में मौजूदगी को लेकर सवाल उठ रहे थे. ये दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं.

भारतीय टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज. संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.

भारतीय टेस्ट टीम

रोहित (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, केएस भरत, आर. अश्विन (फिटनेस के ऊपर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही 4 सीनियर खिलाड़ियों की कर दी छुट्‌टी

पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए 60 रन, साल की पहली जीत

रोहित शर्मा की बतौर फुलटाइम कप्तान पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, बताया-पहले मैच में कौन होगा सलामी जोड़ीदार

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा फिट, जडेजा पर आया अपडेट

केएल राहुल बने वनडे टीम के कप्तान, चोटिल रोहित शर्मा नहीं जाएंगे साउथ अफ्रीका, बुमराह उप कप्तान नियुक्त

Leave a Reply