नई दिल्ली. भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा फिट हैं और अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज में टीम की अगुआई करने के लिए तैयार हैं. दोनों देशों के बीच छह फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी और फिर तीन मैचों की ही टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी. हालांकि इस हफ्ते होने वाली चयन समिति की बैठक रोचक होगी क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन जैसे कुछ सीनियर खिलाडि़यों की जगह खतरे में हो सकती है.
बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हुए रोहित टीम की अगुआई करने के लिए तैयार हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले कोलकाता में 16 से 20 फरवरी के बीच खेले जाएंगे. बीसीसीआइ के एक सूत्र ने कहा, 'रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए फिट और उपलब्ध हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू होने तक रोहित के रिहैबिलिटेशन को सात हफ्ते से अधिक का समय हो जाएगा. वह मुंबई में पहले ही ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं और फिटनेस परीक्षण के लिए उनके बेंगलुरु जाने और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से औपचारिक स्वीकृति लेने की उम्मीद है.'
यह लगभग तय है कि फिलहाल रोहित को ही टेस्ट कप्तान बनाया जाएगा. बीसीसीआइ हालांकि 2022 और 2023 में लगातार दो विश्व कप में टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी और काम के बोझ को लेकर अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहा है. माना जा रहा है कि लोकेश राहुल की कप्तान के रूप में पहली सीरीज उम्मीद के मुताबिक अच्छी नहीं रही और फिलहाल उन्हें रोहित के मार्गदर्शन में ही रहना होगा जब तक कि उन्हें भविष्य में टीम की अगुआई करने के लिए तैयार नहीं माना जाए. रवींद्र जडेजा भी पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब दिख रहे हैं और उनके वेस्टइंडीज या फिर श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने की उम्मीद है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-फुटबाल मैच के दौरान भगदड़, 6 फैंस की मौत, कुचलने से बच्चों सहित 40 से अधिक घायल
कैमरून में अफ्रीकी कप फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, कम से कम छह लोगों की मौत
आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को दी पटखनी, मैच के साथ सीरीज भी कब्जाई
U19 World Cup: भारत ने वॉर्मअप मैच में दिखाया जलवा, वेस्ट इंडीज 108 रन से हारा
Leave a Reply