मध्य प्रदेश: पन्ना की खदान में एक शख्स को मिला 26.11 कैरेट का हीरा, इतने करोड़ है इसकी कीमत

मध्य प्रदेश: पन्ना की खदान में एक शख्स को मिला 26.11 कैरेट का हीरा, इतने करोड़ है इसकी कीमत

प्रेषित समय :13:52:50 PM / Tue, Feb 22nd, 2022

पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक शख्स को खदान में 26.11 कैरेट का हीरा मिला है जिसकी कीमत 1.20 करोड़ से अधिक मानी जा रही है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक छोटे पैमाने पर ईंट भट्टा व्यवसाय चलाने वाले एक शख्स के हाथ ये हीरा लगा है. पन्ना के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बतााया कि नीलामी में इसकी कीमती ₹ 1.20 करोड़ तक मिल सकती है. उन्होंने कहा कि, बीते दिन पन्ना कस्बे के किशोरगंज के रहने वाले सुशील शुक्ला और उसके साथियों को कृष्णा कल्याणपुर इलाके के पास स्थित खदान में हीरा मिला.

अधिकारी ने बताया कि, हीरे को एक दो दिनों में नीलामी के लिए रखा जाएगा और इससे होने वाली आय सरकारी रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद खनिक को दी जाएगी. किराए की जमीन पर ईंट भट्ठा व्यवसाय चलाने वाले शुक्ला ने मीडिया को बताया कि वो और उनका परिवार पिछले 20 सालो से खनन कार्य में शामिल थे लेकिन ये पहली बार है जब उन्होंने इतना बड़ा रत्न पया है.

शुक्ल ने कहा कि, उन्हें लगता है कि इसकी कीमत 1.2 करोड़ से ज्यादा होगी. उन्होंने कहा, मैं हीरों की नीलामी के बाद मिलने वाले धन का उपयोग व्यवसाय स्थापित करने में करूंगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान पहुंचे कुण्डलपुर, बड़े बाबा के दर्शन कर पवित्र क्षेत्र बनाने की घोषणा की

एमपी: कुंडलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की बड़े बाबा की आरती

एमपी: अनूपपुर के खाड़ा में 30 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या

एमपी: बाल सुधार गृह से 7 नाबालिग आरोपी दीवार फांद कर हुए फरार, प्रबंधन पर खड़े हुए सवालिया निशान

एमपी: अनूपपुर में 15 हजार हेक्टेयर सिंचाई व्यवस्था में 2 मध्यम और 8 लघु सिंचाई योजना प्रस्तावित

Leave a Reply