पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय में आज उस वक्त अफरातफरी व हड़कम्प मच गया, जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने महिला एकाउटेंट संगीता झाड़े को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही एकाउंटेंट को चक्कर आने लगे.
जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम लहंगडुआ तहसील अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा निवासी गंगाराम सूर्यवंशी सोनपुर स्थित आदिवासी बालक छात्रावास में चपरासी के पद पर पदस्थ है, जिन्होने अपनी सेवा पुस्तिका में वास्तविक जन्मतिथि सुधार करने के लिए आवेदन दिया था, जिसपर सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग कलेक्ट्रेट कार्यालय छिंदवाड़ा में पदस्थ एकाउंटेंट संगीता झाड़े ने 80 हजार रुपए की रिश्वत मांग करते हुए काम को रोक दिया.
एकाउंटेंट द्वारा रिश्वत मांगे जाने से परेशान गंगाराम सूर्यवंशी के बेटे नीलेश ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर शिकायत की, इसके बाद आज छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय के आयुक्त जनजातीय विभाग में एकाउंटेंट संगीता झाड़े को रिश्वत की पहली किश्त 25 हजार रुपए दिए, तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, मंजू किरण तिर्की, भूपेंद्र सिंह दीवान, आरक्षक जुवेद खान, अतुल श्रीवास्तव, विजय बिष्ट, लक्ष्मी रजक व सुरेन्द्र रजक ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही महिला एकाउंटेंट संगीता झाड़े कुछ पल के लिए अवाक रह गई. एकाउंटेंट संगीता झाड़े के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर कलेक्टर कार्यालय में हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते ही यह खबर आफिस में आग की तरह फैल गई, अन्य विभागों के कर्मचारी भी बाहर निकल आए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा में शामिल हुए शहर के वरिष्ठ चिकित्सक
Leave a Reply