केन्द्र सरकार ने देश के 20 डीआरटी में नियुक्त किये जज, जबलपुर डीआरटी में एमपी-छग के मामलों की होती है सुनवाई

केन्द्र सरकार ने देश के 20 डीआरटी में नियुक्त किये जज, जबलपुर डीआरटी में एमपी-छग के मामलों की होती है सुनवाई

प्रेषित समय :20:21:39 PM / Sun, Feb 20th, 2022

नई दिल्ली. भारत सरकार ने पिछले काफी समय से रिक्त देश के 20 डीआरटी में आज रविवार 20 फरवरी को जजों की नियुक्त किये हैं. जिसमें जबलपुर डीआरटी शामिल हैं. यहां पर रामनिवास पटेल, रिटायर डिस्ट्रिक्ट जज को नियुक्त किया है. जबलपुर डीआरटी में मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के मामलों की सुनवाई होती है.

भारत सरकार की एपाइंटमेंट्स कमेटी आफ केबिनेट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं, जिसमें देश भर में स्थित ऋण वसूली प्राधिकरण (डेब्ट रिकवरी ट्रिब्युनल्स (डीआरटी) में रिक्त जजों की नियुक्ति की है. यह नियुक्ति 4 साल या अधिकतम 70 वर्ष तक की आयु तक होगी.

इन डीआरटी में हुई इन जजों की हुई नियुक्ति

इन नियुक्तियों में डीआरटी जबलपुर में राम निवास पटेल, डीआरटी हैदराबाद 1 में गुमाडी गोपीचंद, डीआरटी चेन्नई 1 एएस जयचंद्रा, डीआरटी चंडीगढ़ 1 आनंद सागर नारंग, डीआरटी दिल्ली 1 बसंत कुमार गोस्वामी, डीआरटी चंडीगढ़ 2 मन मोहन ढोंचाक, डीआरटी दिल्ली 2 में राजेश मेहरोत्रा, डीआरटी कटक जीतेंद्र प्रसाद सिंह, डीआरटी गुवाहाटी, शिव नारायण दुबे, डीआरटी सिलीगुड़ी राकेश पति तिवारी, डीआरटी एर्नाकुलम 1 सु विलियम, डीआरटी अहमदाबाद 1, पदम सिंह ठाकुर, डीआरटी हैदराबाद 2 डॉ. बलदेव सिंह, डीआरटी मुंबई 3 अरुण कुमार सिंघल, डीआरटी बेंगलुरु 1 इम्तियाज अली, डीआरटी मदुरै कुलदीप कुमार करीर, डीआरटी विशाखापट्टनम कृष्ण गोपाल द्विवेदी और डीआरटी एर्नाकुलम 2 सोवन कुमार दास शामिल हैं.

डीआरटी जबलपुर में एमपी- छग के मामलों की होती है सुनवाई

डीआरटी जबलपुर में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रकरणों की सुनवाई की जाती है. डीआरटी में पीठासीन अधिकारी का पद लगभग ढाई साल से रिक्त था. इससे पहले केन्द्र सरकार ने 5 जुलाई 2021 को आदेश जारी कर डीआरटी जबलपुर को डीआरटी लखनऊ से अटैच कर दिया था, जिसका मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली दहलाने के लिए बनाया था IED, कमिश्नर ने कहा- आतंकी धमाकों की रच रहे साजिश

दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग में मिली IED, जांच करने पहुंची थी NSG

तकनीकी खराबी के कारण एयर विस्तारा की फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, 146 यात्री विमान में थे सवार

दिल्ली से सोगरिया के बीच रेलवे ने शुरू की नई ट्रेन, यहां जानिए टाइम टेबल

नई दिल्ली: टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 24 फरवरी से

Leave a Reply