जबलपुर: जादू-टोना के शक में 5 लोगों ने की थी वृद्ध की हत्या, मुंडी काटकर श्मशानघाट में गड़ाया, 3 माह बाद ऐसे हुआ खुलासा

जबलपुर: जादू-टोना के शक में 5 लोगों ने की थी वृद्ध की हत्या, मुंडी काटकर श्मशानघाट में गड़ाया, 3 माह बाद ऐसे हुआ खुलासा

प्रेषित समय :18:16:34 PM / Sun, Feb 20th, 2022

जबलपुर. लगभग तीन माह बाद जबलपुर जिले के तिलवारा थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय वृद्ध की हुई अंधी हत्या का पुलिस ने अंतत: खुलासा कर दिया है. वृद्ध की हत्या गांव के ही पांच लोगों  ने मिलकर इसलिए की थी, क्योंकि उन्हें शक था कि वृद्ध जादू-टोना करके गांव के लोगों को परेशान करता है. उसकी हत्या करने के बाद उसकी मुंडी काटकर आरोपियों ने श्मशानघाट में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था.

पुुलिस के मुताबिक थाना तिलवारा में दिनांक 29 नवम्बर 2021 की दोपहर लगभग 2 बजे परासिया हार में गया प्रसाद कुशराम के शव पड़े होने की सूचना पर तत्कालीन थाना प्रभारी तिलवारा परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक राहुल सयैम हमराह स्टाफ को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे जहां अमर मरावी उम्र 21 वर्ष निवासी परासिया ने बताया था कि वह कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है उसके मामा गांव में ही रहते हैं, वह आज सरपंच राम सिंह मामा के घर चरगवां गया था, मामी गुड्डी बाई ने बताया कि जानकारी मिली है कि मामा गया प्रसाद को किसी ने मार दिया है, जो खेत में पड़े हैं. सूचना मिलने पर वह मामा के लड़के शिव कुमार के साथ बड़े मामा गया प्रसाद के खेत आया, खेत में मामा की लाश बिना सिर के पट हालत में पड़ी थी.
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी के सम्बंध में  आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना तिलवारा की टीम गठित कर लगायी गयी.

दौरान तलाश पतासाजी के दिनॉक 30-11-21 को शाम लगभग 4 बजे ग्राम नया गॉव स्थित नंदबाबा गौशाला के पास नाले किनारे बनी मरघटाई मेंं गया प्रसाद कुसराम की मुण्डी मिट्टी मे दबी हुई मिली, मिट्टी के उपर एक पत्थर रखा हुआ था पास ही एक बकानुमा जराही का टूटा हुआ लकड़ी का बेंत जो लगभग सवा फुट का था, जिसमे तांबे का तार लिपटा हुआ था मिला था. टीम को दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि मृतक गया प्रसाद चोरी छिपे जादू-टोना करता है, किसी व्यक्ति ने जादू-टोना के शक में तो गया प्रसाद की हत्या नहीं कर दी है, को ध्यान में रखते हुये आसपास के गांव में पतासाजी की जा रही थी एवं घटना स्थल के पास मिले टूटे हुये बेंत के सम्बंध में पूछताछ की जा रही थी.

ऐसे हुआ अंधी हत्या का राजफास

दौरान तलाश पतासाजी के दिनांक 19 फरवरी 2022 को विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी मिली कि टूटा हुआ बेंत ग्राम परासिया झिरी निवासी विजय कुमार बरकड़े की बकानुमा जराही का है. यह जानकारी लगते ही विजय कुमार बरकडे उम्र 24 वर्ष निवासी परासिया झिरी थाना तिलवारा को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो विजय बरकडे ने अपने पिता एवं अपने साथियों के साथ मिलकर जादू टोना के शक में गया प्रसाद की हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि वह गॉव के शिवकुमार मर्रापा, फागू लाल उर्फ अखिलेश नरेती के साथ मार्बल पाउडर फैक्ट्री में काम करता था, उसने गांव के शिवकुमार एवं फागूलाल से बताया कि उसकी मां एवं बहन बीमार रहती हैं, जिनका देशी ईलाज एवं झाड़ फूंक कराते हैं तो कुछ दिन ठीक रहती है, फिर तबीयत खराब हो जाती है. जानकारी लगी है कि गांव का गया प्रसाद चोरी छिपे जादू टोना कर लोगों को परेशान करता है, तो शिवकुमार एवं फागूलाल ने कहा कि हमारे घर में भी बीमार रहते हैं, गांव के और लोग भी परेशान हंै, गया प्रसाद चोरी छिपे जादू टोना कर गांव के लोगों को परेशान कर रहा है. उसने दोनों से कहा कि मडई मेला के दिन मडई समाप्त होने के बाद गया प्रसाद की हत्या कर देते हैं तो दोनों तैयार हो गये, हम तीनों गांव के रिश्ते के भतीजे जगराम सोयाम  से बात की तो जगराम भी तैयार हो गया, जगराम अपने घर से लोहे की सब्बल तथा वह एवं शिवकुमार-फागूलाल अपने अपने घरों से जराहीनुमा बका लेकर आये, वह सभी के साथ अपने पिता शंकर लाल के पास खेत पहुंचा एवं पिता से बोला कि हमारे साथ चलो तो पिता कुदाली लेकर साथ में चल दिये और गया प्रसाद खेत मे बनी टपरिया में जहां सोया हुआ था, पहुंचे, पिता शंकर लाल टपरिया के सामने खड़े हो गये वह एवं शिव कुमार, फागूलाल, जगराम टपरिया से गया प्रसाद को घसीट कर बाहर लाये, सभी ने हाथ में लिये हुये धारदार हथियार बका, सब्बल, राड से गया प्रसाद पर हमला कर दिये, गया प्रसाद गिर गया मारपीट करते समय उसके बके की बांस की बेंट टूट कर वहीं गिर गयी, गया प्रसाद की हत्या करने के बाद उसने बका से गर्दन के पास गया प्रसाद की मुण्डी काट दी एवं कटी हुई मुण्डी बाल से पकड़कर उठा ली तथा गया प्रसाद का तावीज जो गला कटने के बाद नीचे गिर गया था, उठाकर अपने पास रख लिया तथा गया प्रसाद का पर्स जिसमें 430 रुपये एवं अधारकार्ड था, शिवकुमार ने रख लिया. सभी कटी हुई मुण्डी लेकर नाले के किनारे मरघटाई पहुंचे जहां उसके पिता ने कुदाली से गड्ढा खोदा और मुण्डी को गड्ढे में रखकर मिट्टी से दबा दिया एवं उसके उपर पत्थर रखकर अपने-अपने घर चले गये तथा सभी ने अपने पहने हुये कपडे घर के आसपास बाड़ी मे छिपा दिये.

ग्राम परासिया झिरी निवासी शिवकुमार उर्फ भूरा मर्रापा (गौड़), फागूलाल उर्फ अखिलेश नरेती, जगराम सोयाम, शंकरलाल बरकडे को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्ष में लेते हुये पूछताछ की गयी तो सभी ने जादू टोना के शक मे बका रॉड से हमला कर हत्या करना स्वीकार किया, पकडे गये आरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 3 जराहीनुमा बका, 1 सब्बलनुमा रॉड, 1 कुल्हाडी एवं घटना के वक्त पहने हुये कपडे तथा गया प्रसाद का पर्स एवं आधारकार्ड जप्त करते हुये पॉचों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

विजय कुमार बरकड़े पिता शंकरलाल बरकड़े उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम परासिया झिरी थाना तिलवारा, शंकरलाल बरकडे पिता बक्तूलाल बरकड़े उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम परासिया झिरी थाना तिलवारा, शिवकुमार उर्फ भूरा मर्रापा (गौड़ ) पिता हिम्मत लाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम परासिया झिरी थाना तिलवारा, अखिलेश उर्फ फागूलाल नरेती पिता बलीराम नरेती उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम परासिया झिरी थाना तिलवारा, जगराम सोयाम पिता मद्दूलाल सोयाम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम परासिया झिरी थाना तिलवारा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर ईओडब्ल्यू द्वारा पकड़ा गया रिश्वत का दूसरा आरोपी भी जेल पहुंचा..!

जबलपुर में बर्तन साफ करने आए शातिर ठग 3 लाख रुपए के जेवर ले गए..!

नागपुर में पकड़े गए जबलपुर के बिल्डरों को धमकी देने, हत्या की सुपारी देने वाले कुख्यात बदमाश

मदन महल स्टेशन पर 28 फरवरी तक नहीं होगा 8 ट्रेनों का ठहराव, जबलपुर स्टेशन से बैठ सकेंगे यात्री

जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम के हत्थे चढ़ते ही रिश्वत 15 हजार रुपए फेंककर भागा बीआरसी..!

अजमेर दरगाह में भीड़ के बीच श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन चोरी करने वाले शातिर बदमाश जबलपुर में पकड़े गए..!

Leave a Reply