मुंबई. बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य भर में पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. न्यायमूर्ति एसजे कथावाला और न्यायमूर्ति एमएन जाधव की खंडपीठ ने कहा कि अतीत में जब भी अदालत ने किसी मामले में सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं, पुलिस ने किसी न किसी बहाने से इनकार किया है.
न्यायमूर्ति कथावल्ला ने कहा, हमें यह कहना चाहिए कि यह जानबूझकर किया जा रहा. हाई कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2020 में अपने एक आदेश में सभी राज्यों को पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे. अदालत ने कहा, पिछले दो वर्ष में महाराष्ट्र में कुछ भी ठोस नहीं किया गया. क्या किसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पढ़ने की जहमत उठाई है? आपको (राज्य सरकार) सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करना चाहिए.
अदालत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूरा मकसद पारदर्शिता सुनिश्चित करना है और इसलिए केवल कागजों पर अनुपालन पर्याप्त नहीं है. अदालत ने कहा, आपको (महाराष्ट्र सरकार) इन सब पर गौर करने के लिए एक समिति गठित करने की जरूरत है, वरना किसी को कोई परवाह नहीं होगी. राज्य सरकार की ओर से पेश महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोनी ने अदालत को बताया कि दो ठेकेदारों द्वारा थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और खराब सीसीटीवी की मरम्मत का काम किया जा रहा है.
सरकार द्वारा सोमवार को अदालत में पेश हलफनामे के अनुसार, राज्य में 1,089 पुलिस थाने हैं. अब तक 547 पुलिस थानों में 6,092 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. इनमें से 5,639 काम कर रहे हैं, जबकि बाकी काम नहीं कर रहे हैं. अदालत इस मामले में अगली सुनवाई दो मार्च को करेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र के वाशिम में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत और 9 घायल
महाराष्ट्र के अहमदनगर में भीषण दुर्घटना, कार गन्ने से भरे ट्रेलर से टकराई, तीन दोस्तों की हुई मौत
महाराष्ट्र बैंक एटीएम लूटकांड: तिलहरी में हुई 40 लाख की लूट का सीसीटीवी फुटेज जारी, देखें वीडियो
महाराष्ट्र बैंक एटीएम लूटकांड: तिलहरी में हुई 40 लाख की लूट का सीसीटीवी फुटेज जारी, देखें वीडियो
Leave a Reply