शेयर मार्केट भारी उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद, निफ्टी 17,000 के ऊपर आया

शेयर मार्केट भारी उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद, निफ्टी 17,000 के ऊपर आया

प्रेषित समय :18:24:07 PM / Tue, Feb 22nd, 2022

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजारों में आज मंगलवार को दिन भारी उतार-चढ़ाव रहा. बाजार बड़े गैपअप के साथ खुले थे. निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 17 हजार के नीचे चला गया था. हालांकि दोपहर बाद बाजार में निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी आई. रिकवरी के बाद निफ्टी ने फिर से अपने 17,000 के लेवर पार कर लिया.

आज सेंसेक्स 382.91 अंकों की गिरावट के साथ 57300.68 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 114.45 अंकों की गिरावट के साथ 17092.20 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी बैंक 313.95 अंकों की गिरावट के साथ 37,371.65 पर क्लोज हुआ. रियल्टी, मेटल, आईटी में सबसे ज्यादा दबाव रहा. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली रही.

खबरों के चलते निचले स्तर से जोरदार रिकवरी

दोपहर बाद रूस के विदेश मंत्री का एक अहम बयान आया, जिसमें कहा गया है कि पूर्वी यूक्रेन में रूसी बेस बनाने पर बातचीत नहीं हुई है. दूसरी तरफ डाऊ फ्यूचर्स में दोपहर के बाद नीचे से 250 प्वाइंट का सुधार आया. यूरोपीय बाजारों में नीचे से 2 प्रतिशत तक रिकवरी आई. लिहाजा भारतीय बाजार में भी निचले स्तर से रिकवरी आई. निफ्टी निचले स्तर से 250 प्वाइंट सुधरा. सेंसेक्स निचले स्तर से 950 प्वाइंट ऊपर आया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट पर खुले, निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूबे

शेयर मार्केट में गिरावट जारी, सेंसेक्स 773 पॉइंट्स गिर कर 58152 पर बंद, पर, आईटी कंपनियों के शेयर्स टूटे

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 187 पॉइंट चढ़कर 57,808 पर बंद, टाटा स्टील के शेयर में 3त्न से ज्यादा उछाल

शेयर मार्केट में फिर बड़ी गिरावट, सेंसेक्स को 1,000 अंकों का नुकसान, निफ्टी 300 से ज्यादा टूटा

शेयर मार्केट मेें गिरावट: सेंसेक्स 143 पॉइंट्स गिर कर 58644 पर बंद, एसबीआई का शेयर 1.92% लुढ़का

Leave a Reply