एमपी के जबलपुर में दर्दनाक हादसा: कार की टक्कर लगते ही बाईक में लगी आग, दो की मौत, एक गंभीर

एमपी के जबलपुर में दर्दनाक हादसा: कार की टक्कर लगते ही बाईक में लगी आग, दो की मौत, एक गंभीर

प्रेषित समय :16:48:53 PM / Tue, Feb 22nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कटंगी रोड पर भी हुए दर्दनाक हादसे ने लोगों को स्तब्ध कर दिया, यहां पर कार की टक्क र से मोटर साइकल की टंकी फटने आग लग गई, वहीं हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, तीसरे के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर युवक की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. घटना के बाद कार चालक भाग निकला, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सर्रा निवासी धर्मचंद सेन उम्र 28 वर्ष, साहिल ठाकुर 32 वर्ष व रंजीत ठाकुर 26 वर्ष एक ही बाईक में कटंगी से रवाना हुए जब वे मोहला तिराहा से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सामने से आई कार ने टक्कर मार दी, कार की टक्कर लगते ही तीनों युवक बाईक सहित गिरकर घिसटते चले गए, काफी दूर तक घिसटती गई मोटर साइकल  में आग लग गई, वहीं तीनों युवकों के शरीर गंभीर चोटें आई, हादसे में धर्मचंद सेन, साहिल ठाकुर की मौत हो गई, वहीं रंजीत ठाकुर के शरीर पर गंभीर चोटें आई. हादसे को देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर रंजीत की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है, हादसे के बाद कार चालक भाग निकला, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दुर्घटना में बाईक की टंकी फटने पेट्रोल बहने लगा, जिससे आग लगी है. दुर्घटना के बाद कटंगी रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, पुलिस ने क्षतिग्रस्त हो चुकी मोटर साइकल को किनारे किया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा में शामिल हुए शहर के वरिष्ठ चिकित्सक

अब जबलपुर में भी हिजाब को लेकर विवाद, 12वीं की परीक्षा देने पहुंची छात्रा को बुर्का उतारने कहा, मचा बवाल

जबलपुर में नाबालिग साली का अपहरण कर जीजा ने किया रेप..!

केन्द्र सरकार ने देश के 20 डीआरटी में नियुक्त किये जज, जबलपुर डीआरटी में एमपी-छग के मामलों की होती है सुनवाई

जबलपुर: जादू-टोना के शक में 5 लोगों ने की थी वृद्ध की हत्या, मुंडी काटकर श्मशानघाट में गड़ाया, 3 माह बाद ऐसे हुआ खुलासा

जबलपुर में कोरोना से मौत का सिलसिला थमा, संक्रमितों की संख्या भी कम हुई

Leave a Reply