पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने आज वाणिज्यिक कर उपायुक्त नारायण मिश्रा से मुलाकात की, इस दौरान श्री अग्रवाल ने व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण पर चर्चा की.
चर्चा के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा व्यापारियों के कई वर्ष पुराने टेक्स मामले विभाग द्वारा समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण एक्सपार्टी हो जाते हैं. इस पर उपायुक्त श्री मिश्रा ने व्यापारियों की परेशानी दूर करने का आश्वासन दिया, श्री मिश्रा ने कहा कि व्यापारियों की विभाग में रुकी हुई राशि की वापसी में हो रही तकनीकी अड़चनों को शीघ्र दूर किया जाएगा, इसके अलावा ई-वे बिल को लेकर भी चर्चा हुई इस पर शरद अग्रवाल ने बताया कि इस मैटर पर वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात कर ई-वे बिल की लिमिट 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने की मांग की जायेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के तिलहरी लूटकांड का खुलासा: वाराणसी में पकड़े गए दोनो आरोपी, सगे भाई हैं
जबलपुर में पत्नी की हत्या कर पुलिस को दी खबर..!
एमपी के जबलपुर में दर्दनाक हादसा: कार की टक्कर लगते ही बाईक में लगी आग, दो की मौत, एक गंभीर
Leave a Reply