जैन मुनि की भविष्यवाणी बोले- हो सकता है कुछ दिन में आप सिंधिया मुख्यमंत्री के रूप में देखें, गजरथ महोत्सव में पहुंचे थे ज्योतिरादित्य

जैन मुनि की भविष्यवाणी बोले- हो सकता है कुछ दिन में आप सिंधिया मुख्यमंत्री के रूप में देखें, गजरथ महोत्सव में पहुंचे थे ज्योतिरादित्य

प्रेषित समय :15:49:18 PM / Wed, Feb 23rd, 2022

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जैन संत मुनि विहर्ष सागर महाराज ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के जल्द ही मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की है. यह वाकया मंगलवार को तब हुआ, जब सिंधिया ग्वालियर में चल रहे पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में जैन संतों से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने मुनिश्री विहर्ष सागर और विहर्ष सागर से आशीर्वाद लिया. इसी दौरान मुनि विहर्ष सागर ने कहा कि यहां चर्चा होती है कि हो सकता है कुछ दिन बाद सिंधिया जी को आप मुख्यमंत्री के रूप में देखें. उनके यह बोलते ही वहां सिंधिया समर्थकों ने जयकारे लगाने शुरू कर दिए.

मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर प्रवास पर थे. यहां उन्होंने कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया. कुछ नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण भी किया. मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल रूप से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान व अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल रहे. दोपहर में कार्यक्रम के बाद सिंधिया फूलबाग पर चल रहे पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में भी पहुंचे.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आशीर्वाद देने के बाद विहर्ष सागर महाराज ने कहा कि सिंधिया हमेशा विकास की बात करते हैं. सिंधिया ग्वालियर के विकास के साथ ही प्रदेश में नए आयामों को स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. युद्ध चाहे महाभारत का हो या राजनीति का हमेशा धर्म और सत्य की जीत होती है. सही समय पर सही निर्णय ही आपको सफल बनाते हैं. यह बात सुनते ही सिंधिया ने मुनिश्री को नमस्कार किया. इसके बाद मुनिश्री ने कहा कि यहां सभी चर्चा करते हैं कि हो सकता है कि आने वाले कुछ समय में सिंधिया को मुख्यमंत्री के रूप में देखें.

शहर में होने लगी चर्चा

पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में सिंधिया के आगामी समय में मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी के बाद शहर में इस विषय पर खूब चर्चा हो रही है. जैन समाज के कुछ लोगों ने कहा कि मुनिश्री विहर्ष सागर का कहा कभी गलत नहीं होता. इसलिए उनकी कही ये बात भी आने वाले समय में सत्य साबित होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मूछों के कारण सस्पेंड होने वाले मध्य प्रदेश के पुलिस कांस्टेबल का निलंबन निरस्त

गेहूं उत्पादन में मध्य प्रदेश ने पंजाब को पीछे छोड़ा, सिंचाई का रकबा बढ़ने से मिला फायदा

बिना मास्क मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा, सख्ती से कराया जाएगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

Leave a Reply