राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मियों का जयपुर में विशाल धरना प्रदर्शन

राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मियों का जयपुर में विशाल धरना प्रदर्शन

प्रेषित समय :18:26:04 PM / Wed, Feb 23rd, 2022

कोटा. हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) से संलग्न राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ का विशाल धरना आज दिनांक 23 फरवरी को जयपुर के 22 गोदाम विधानसभा पर हिन्द मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव सुश्री चंपा जी वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष शाहिदा खान के नेतृत्व में मुख्य सचिव उषा शर्मा को यूनियन की जायज मांगों का ज्ञापन दिया गया.

मांगों में आज बजट सत्र में 23 फरवरी 2022 को कार्यकर्ता सहायिका आशा सहयोगिनी, मिनी केंद्र कार्यकर्ता का 20 प्रतिशत मानदेय में वृद्धि की गई एवं मोबाइल का बैलेंस एवं पोषण अभियान के तहत बजट बढ़ाया गया. संगठन के निरंतर अथक प्रयासों के कारण सफलता तो मिली, लेकिन ऊंट के मुंह में जीरा दिया गया. माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुख्य सचिव के आश्वासन से उम्मीद करते हैं कि 28 फरवरी के संशोधन बजट में हमारी मांगों को पूरा किया जाएगा सभी महिलाओं के सहयोग से यह संभव हो पाया है सभी जिलों से आई संगठन के अध्यक्ष महिलाओं का संघर्ष की मेहनत रंग लाई है और आगे भी संघर्ष करता रहेगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा में रेलवे के अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, डबलूसीआरईयू महामंत्री मुकेश गालव ने किया

कोटा में हादसा! बारात के लिए जा रही एक कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत

राजस्थान: कोटा में बारात जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत

Leave a Reply