कोटा में रेलवे के अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, डबलूसीआरईयू महामंत्री मुकेश गालव ने किया

कोटा में रेलवे के अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, डबलूसीआरईयू महामंत्री मुकेश गालव ने किया

प्रेषित समय :19:58:51 PM / Sun, Feb 20th, 2022

कोटा. संकल्प रेलवे संस्थान कोटा द्वारा  (20 फरवरी से 27 फरवरी तक)  आयोजित आठ दिवसीय छठवें अन्तरविभागिय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का भव्य शुभारम्भ रेलवे स्टेडियम कोटा में हुआ.

संस्थान के सचिव मनजीत सिंह बग्गा ने बताया कि  प्रतियोगिता का  उद्वघाटन मुख्य अतिथि अभिमन्यू सेठ  मुख्य परिचालन प्रबंधक (विद्युत), विशिष्ठ अतिथि मुकेश गालव महामंत्री वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन ने बल्लेबाजी व गेदबाजी कर किया. प्रतियोगिता के आगाज के अवसर पर आसमान मे गुब्बारे भी छोड़े गये. मुख्य अतिथियो व संस्थान के अध्यक्ष एवं वरि मण्डल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश ने उद्घाटन से पूर्व खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया. इससे पूर्व भव्य समारोह में प्रतियोगिता के संयोजक व कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद जफर, संस्थान के कोषाध्यक्ष डी के अरोड़ा, कार्यकारिणी सदस्य  प्रदीप शर्मा, ललित मिश्रा, राजकुमार सरसिया ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा बांध कर स्वागत किया.

संयोजक मोहम्मद जफर ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आरपीएफ-ए एकादश व पी डबल्यू आई-साऊथ के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये पी डबल्यू आई साऊथ की टीम ने निर्धारित 15 ऑवर मे मनीष झा के नाबाद 55 रन की बदौलत 109 रनो का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब मे आरपीएफ-ए एकादश ने अपने कप्तान महेन्द्र की आतिशी बल्लेबाजी 20 गेदों पर नाबाद 55 रन की बदौलत 7.5 ओवर मे 113 रन बनाकर 9 विकिट से उद्घघाटन मैच लिया.

रेलवे स्टेडियम मे रॉयल टी आर ओ व टी एम सी के बीच खेले गये मैच मे रॉयल टी आर ओ के कप्तान नरेन्द्र शर्मा की तीन छक्के व नो चौके की धुंआधार बल्लेबाजी 32 गेंदो पर 68 रन की बदौलत कड़े मुकाबले मे 6 विकेट से टी टी एम पर जीत दर्ज की. तीसरा मैच न्यू लोको व टाईंगर क्लब के बीच खेला गया जिसमें टाईगर क्लब ने न्यू लोको को 113 रनो के भारी अन्तर से हरा कर अगले नॉक आऊट राऊण्ड मे प्रवेश किया.

वर्कशॉप ग्राउण्ड पर आज  दो मैच खेले गये. पहला मुकाबला इन्जिनियरिंग व इलेक्ट्रिकल के बीच खेला गया. जिसमें इलेक्ट्रिकल ने 31 रनो से जीत दर्ज की. बबलू मीणा मैन ऑफ द मैच रहे. दूसरा मैच मेकेनिकल व इंजिनियरिंग ब्लास्टर के बीच खेला गया. इस मैच में इंजीनियरिंग ब्लास्टर ने 107 रन बनाये जवाष मे मैकेनिकल 85 रन ही बना सकी तथा यह मैच इंजीनियरिंग ब्लास्टर ने 22 रनों से जीत लिया. मैन आफ द मैच आशुतोष को चचुना गया.

वर्कशॉप मैदान पर मुख्य अतिथि प्रशन्नजीत चौधरी सचिव स्पोटर््स क्लब वर्कशॉप थे. यहां पर इनका  माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप शमां ने किया, अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष एंव वरि मण्डल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश ने की तथा उपस्थित लोगो काआभार संस्थान के सचिव मनजीत सिंह बग्गा ने प्रगट किया.

इस अवसर पर मण्डल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह, वेस्ट सेन्ट्रल एम्पलाईज यूनियन के कोषाध्यक्ष ईरशाद खान, रेलवे एस सी एस टी ऐशोसिएशन के एन आर चौधरी, डी एस ग्रुप की चेयरपर्सन दिव्या शर्मा, डायरेक्टर जयपुर बैंक ज्योति शर्मा, डायरेक्टर एस भार्गव, राजेश गौतम आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. आज के मैचों में अम्पायरिग प्रवीण, ओपी वर्मा, विजय मीणा व रामअवतार चौधरी ने, स्कोरिंग पंकज टटवाल, विनोद शर्मा, हेमन्त शर्मा व विकास छत्री ने, कमेन्टरी अंशुल शर्मा, आई डी दुबे व ऑन लाईन स्कोरिंग फाहेद हुसैन ने की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: कोटा में बारात जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत

WCREU के प्रयास सेे कोटा के रनिंग एवं चैकिंग स्टाफ को मिली नई गाड़ी के वर्किग की सौगात

कोटा वर्कशॉप की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्य कारखाना इंजीनियर संजय कुमार को डबलूसीआरईयू ने ज्ञापन सौंपा

संकल्प रेल संस्थान कोटा द्वारा छठी खेलकूद इंडोर व क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन 14 फरवरी से

कोटा में रेल कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक आयोजित, कई अनुदान हुए स्वीकृत

Leave a Reply