कोटा. राजस्थान के बजट सत्र के दौरान आज 23 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 1 जनवरी 2004 के बाद राजस्थान सरकार की सेवा में आए कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम रद्द कर पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत रखने के फैसले का हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के इस निर्णय से लाखों कर्मचारियों का भविष्य सुधरने वाला है.
श्री गालव ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम के कारण सरकारी सेवा में लगे कर्मचारियों युवाओं का बुढ़ापा अंधकारमय हो गया था. आज राजस्थान सरकार के इस फैसले से उन लाखों कर्मचारियों के जीवन में नई रोशनी आई है. हिंद मजदूर सभा कि राष्ट्रीय सचिन गालव ने कहा कि हिंद मजदूर सभा एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने लगातार न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ हर स्तर पर आंदोलन कर युवाओं की आवाज को बुलंद किया है. राजस्थान सरकार ने युवाओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आज बजट सत्र के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा का हिंद मजदूर सभा राजस्थान व वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन तहे दिल से स्वागत करती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोटा में रेलवे के अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, डबलूसीआरईयू महामंत्री मुकेश गालव ने किया
कोटा में हादसा! बारात के लिए जा रही एक कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत
राजस्थान: कोटा में बारात जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत
Leave a Reply