लखनऊ. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 में भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 199 रन बनाए जिससे श्रीलंका को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य मिला. ईशान किशन ने 89 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर 57 रन बनाकर नाबाद लौटे. कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए लाहिरु कुमारा और कप्तान दासुन शनाका ने 1-1 विकेट लिया.
टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन की 89 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 199 रन बनाए. ईशान ने रोहित शर्मा (44) के साथ पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की. ईशान के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी बल्ले से शानदार योगदान दिया. उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. श्रेयस 28 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले. वहीं ईशान किशन ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए.
श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा और फिर अगली गेंद पर 2 रन लेकर निजी स्कोर 50 रन पर पहुंचा दिया. उन्होंने तीसरी गेंद पर भी चौका जड़ा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर भारतीय टीम टी20 में बनीं नंबर 1, इस टीम से छीनी कुर्सी
निकोलस पूरन की हैट्रिक पर फिरा पानी, भारत ने तीसरा टी20 17 रनों से जीता, सीरीज 3-0 से हथियाई
टी20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया, बनाई अजेय बढ़त
ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ लेंगे केएल राहुल की जगह, टी20 टीम के बने उपकप्तान
अहमदाबाद पहुंची कैरेबियाई टीम, जानें ODI और टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
Leave a Reply