जबलपुर. रेलवे बोर्ड ने रनिंग स्टाफ के लाइन बॉक्स को बन्द करने व उसके स्थान पर ट्रालीबैग या 5000 रुपए दिये जाने का निर्देश जारी किया है. उक्त आदेश को लागू करने से रनिंग स्टाफ को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. लाइन बॉक्स मे रेलवे के लगभग 25 किलोग्राम वजनी संरक्षा उपकरण, टूल्स व अन्य सामान रखा जाता है. ये सारा सामान ट्रालीबैग मे रखकर स्टेशन से यार्ड व यार्ड से स्टेशन तक आना-जाना बहुत तकलीफ देय होगा. इस निर्णय के विरोध में जबलपुर रेलवे स्टेशन के साथ-साथ रेल मंडल के सतना, एन.के.जे. सागर के क्रू लॉबी के सामने आज शुक्रवार 25 फरवरी को बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ ने एक दिनी धरना दिया. इस मौके पर यूनियन ने रेल प्रशासन को चेतावनी दी कि लाइन बाक्स को यदि बंद किया जाता है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
यूनियन के मुताबिक उपकरण टूल्स झंडियां, पटाखों सहित ट्रालीबैग को बिना प्लेटफार्म वाली लाइन पर खड़े लोको व ब्रेकवान में चढ़ाना-उतारना व बिना पाथवे के ट्रालीबैग खींचना कठिन व असम्भव कार्य है. साथ ही टूल्स व पटाखों से भरे ट्रालीबैग को लॉबी से घर लाना-ले जाना भी पड़ेगा. विभिन्न जगहों पर ट्रालीबैग की सुरक्षा करना सम्भव नहीं है. इस आदेश से रनिंग स्टाफ बेहद आक्रोशित व तनाव मे है. तनाव मे रहकर गाड़ी संचालन करने से दुर्घटना होने की पूरी संभावना है. यूनियन रेलवे बोर्ड के आदेश का पूरी तरह विरोध किया. इस मुद्दे पर ॅब्त्म्न् ने आज दि. 25 फरवरी को जबलपुर मंडल की सतना, एन.के.जे. सागर व जबलपुर की लॉबी के समक्ष एक दिवसीय धरने का आयोजन किया.
यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा रनिंग स्टाफ का लाइन बॉक्स बंद करने के विरोध में पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलो मे 11 बजे से एक दिवसीय धरना किया गया. यदि रेल प्रशासन ने एकतरफा निर्णय लेकर इस आदेश को लागू करेगा, तो रेल संचालन मे आने वाली बाधा के लिये रेल प्रशासन जवाबदार होगा. मीटिंग में का. बी.एन.शुक्ला, का. सुशान्त नील, का. संतोष यादव, का. नीरज, का. डी.आर. पोद्दार, का. रामभजन गुप्ता, का. एस. विश्वास, का. बी.के.सिंह, का.धीरज, का. गोविन्द श्रीवास, का. विश्वजीत, का. राम अभिलाश, का. अविनाश लांडगे, का. आशीष सोनी, का. दलसिंह रघुवंशी, का. एम.एस. धुर्वे, का. अजय बाजपेयी, का. अजय गोस्वामी, सहित लगभग 200 रेल कर्मचारी उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अलवर में कचौरी खाने लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन, रेलवे ने स्टेशन अधीक्षक समेत 5 को किया सस्पेंड
रेलवे ने अचानक रनिंग स्टाफ का लाइन बाक्स बंद करने का दिया फरमान, WCREU बिफरी, करेगी आंदोलन
रेलवे का बड़ा फैसला: कोरोना के बाद ट्रेनों के टाइम टेबल में होगा बदलाव, कई ट्रेनें हो जाएंगी बंद
Leave a Reply