सैमसंग ने भारत में अपना बजट फोन Galaxy A03 लॉंच किया

सैमसंग ने भारत में अपना बजट फोन Galaxy A03 लॉंच किया

प्रेषित समय :11:11:04 AM / Sat, Feb 26th, 2022

सैमसंग ने भारत में अपना बजट फोन Galaxy A03 लॉंच कर दिया है. 5,000mAh  बैटरी और 48MP कैमरा के साथ ही इस स्‍मार्टफोन में कई और भी दमदार फीचर हैं. फोन में 4GB  RAM है और यह 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट की सुविधा देता है. इसके इंटरनेल स्‍टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Samsung  का यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट 3GB RAM + 32GB और 4GB RAM + 64GB, में उपलब्‍ध है. इसके बेस मॉडल की कीमत 10,499 रुपये है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है.  यह स्मार्टफोन Samsung के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर के अलावा लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Samsung Galaxy A03 के फीचर्स

यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और रेड में आता है. इसके फीचर्स की बात करें तो Galaxy A03 में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है.  इसका रेजोलूशन 1560 x 720 पिक्सल है. यह बजट स्‍मार्टफोन Infinity-V नॉच डिजाइन के साथ आता है जिसमें  Galaxy A03 में ऑक्टाकोर UniSoC प्रोसेसर लगा है. साथ ही इसमें IMG8322 ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट भी है.

दमदार कैमरा

Samsung Galaxy A03 में डुअल रियर कैमरा सेटअप आपको मिलेगा. फोन का मुख्‍य कैमरा 48MP का है. साथ ही,  इसमें 2MP का एक डेप्थ सेंसर भी मिलता है. फोन के प्राइमरी कैमरे में f/1.8 अपर्चर वाला लेंस सैमसंग ने दिया है. वहीं इसके डेप्थ सेंसर का अपर्चर f/2.4 है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंटकैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.2 है.

Galaxy A03 में 5,000mAh  की बैटरी लगी है. अन्‍य फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल सिम कार्ड, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2 और USB Type C जैसे कनेक्टिविटी फीचर हैं. यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित OneUI 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WhatsApp पर मिलेगा ये खास फीचर, बदल जाएगा कॉलिंग इंटरफेस

लॉन्च हुई Samsung Galaxy S22 सीरीज, यहां जानें फीचर्स

Redmi Note 11S और Redmi Note 11 भारत में लॉन्च, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

टोयोटा फॉर्चूनर का नया एडिशन लॉन्च, कई अच्छे फीचर्स किये पेश

Realme 9 Pro सीरीज 16 फरवरी को होगी लॉन्च, कलर बदलने वाले डिजाइन के साथ मिलेंगे कई खास फीचर्स

Leave a Reply