लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में शुक्रवार शाम को प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार थम गया. राज्य की इन सीटों पर रविवार 27 फरवरी को मतदान होगा. राज्य में हो रहे चुनाव के पांचवें चरण में 61 सीटों में से 13 सीटें आरक्षित हैं. वहीं सियासी दलों ने अवध क्षेत्र की इन 61 सीटों के लिए प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंकी और दिग्गजों को प्रचार के लिए मैदान में उतारा. जहां बीजेपी के दिग्गज नेताओं में अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने चुनाव प्रचार किया. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में चुनाव प्रचार किया. जबकि पांचवें चरण के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार चुनाव प्रचार के लिए अमेठी पहुंचे.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इन 61 सीटों पर चुनाव प्रचार बंद होने के साथ ही इन जिलों से सटे अन्य जिलों और राज्यों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही शराब और बीयर, भांग लाइसेंस की दुकानें शुक्रवार शाम 6 बजे से बंद कर दी गई हैं और अब ये रविवार 27 फरवरी को मतदान समाप्त होने के बाद खुलेंगी. उन्होंने बताया कि मतदान की तैयारी शुरू कर दी गई है और शनिवार सुबह से ही संबंधित मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां और सुरक्षा बल रवाना कर दिए जाएंगे. शाम तक इन पोलिंग पार्टियों के मतदान केंद्र पर सुरक्षित पहुंचने की रिपोर्ट हर जिले से आ जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य की 61 विधानसभा सीटों पर रविवार को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
जानकारी के मुताबिक राज्य में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 70 फीसदी मतदान बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा सीट पर हुई थी. जबकि 2012 के चुनाव में बाराबंकी की रामनगर सीट में 67.90 फीसदी वोट पड़े थे. रविवार को राज्य के 12 जिलों में मतदान होना है और इसमें अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बेंराइच, श्रावस्ती और गोंडा शामिल है.
रविवार को राज्य के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसमें तिलोई, सलोन सु., जगदीशपुर सु., गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर सु., चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज सु., कुण्डा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर सु., चायल, फाफामऊ, सोरांव सु., चायल, फूलपुर, मेजा, प्रतापपुर, इण्डिया, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा सु., कुर्सी, कोरांव सु., कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर सु., दरियाबाद, रूदौली, हैदरगंज सु., मिल्कीपुर सु, बीकापुर,अयोध्या, गोंसाईगंज, बलहा सु., नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिन्गा, श्रावस्ती, महनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्ननलगंज, तरबगंज, मनकापुर सु. और गौरा शामिल है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी के कानपुर मेंखाट पर लेटे देवर का भाभी ने काटा प्राइवेट पार्ट, भेजा गया अस्पताल
यूपी के इटावा में दूल्हे को विग पहने देख बेहोश हुई दुल्हन, शादी से किया इन्कार
यूपी की पॉलिटिक्स में हुई आदित्य ठाकरे की एंट्री, योगी सरकार पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप
यूपी चुनाव में नौ बजे तक 9.10 प्रतिशत मतदान, पीलीभीत में पड़े सर्वाधिक वोट
अभिमनोजः पीएम मोदी का सियासी जादू खत्म? यूपी का सियासी समीकरण बदल रहा है!
Leave a Reply