धर्मशाला. श्रीलंका ने दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 184 रन का टारगेट रखा है. श्रीलंका की ओर से पाथुम निशंका ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए. कप्तान दासुन शनाका ने 47 रन की पारी खेली. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया. श्रीलंका ने आखिरी 5 ओवर में 80 रन जोड़े. वहीं, आखिरी 4 ओवर में 72 रन बने.
रवींद्र जडेजा ने दनुष्का गुणाथिलका को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच करवाकर भारत को पहली सफलता दिलाई. युजवेंद्र चहल ने चरिथ असालंका को पवेलियन की राह दिखाई. हर्षल पटेल ने कामिल मिशारा का विकेट लिया. चौथा विकेट दिनेश चांदीमल के रूप में गिरा. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. पाथुम निशंका भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने.
भारत की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में कोई चेंज नहीं किया. वहीं श्रीलंका ने 2 बदलाव करते हुए जेफरी वेंडरसे और जेनिथ लियानागे की जगह बिनुरा फर्नांडो और दनुष्का गुणथिलक को मौका दिया.
दोनों टीमें-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका- पाथुम निसंका, कामिल मिशारा, चरिथ असलंका, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, दनुष्का गुणथिलक.
तीसरा टी-20- टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में किए 4 बदलाव, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला
टी-20 सीरीज से पहले चोट के कारण केएल राहुल और अक्षर पटेल टीम से बाहर, गायकवाड और हुड्डा को मिला मौका
Leave a Reply