कोटा. संकल्प रेलवे संस्थान कोटा द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का ग्रांड फाईनल मैच आरपीएफ-ए व एस एण्ड टी एकादश के बीच रेलवे स्टेडियम में खेला गया. जिसे आर पी एफ ए ने 9 विकेट से जीता. मैच मे अतिथि एवं जिला रोजगार व बाल विकास अधिकारी बांरा हरीशंकर नुबाद ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया.
मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा, विशिष्ठ अतिथि मुकेश गालव महामंत्री वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइर्ज यूनियन, संस्थान के अध्यक्ष व वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश, मण्डल संरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित, डीएसटी विनोद नीलम, एआईआरएफ की सहायक सचिव चम्पा वर्मा, रेलवे ओबीसी ऐशोसिएशन के पुरूषोत्तम यादव, एससीएसटी एसोसिएशन के अभय मीणा का संस्थान के सचिव मनजीत सिंह बग्गा, कोषाध्यक्ष डीके अरोड़ा, कार्यकारिणी सदस्य पीसी मीणा, राजकुमार सरसिया, ललित मिश्रा ने साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया.
प्रतियोगिता के संयोजक मोहम्मद जफर व मीडिया प्रभारी राजेश गौतम ने बताया कि फाईनल मुकाबले में एसएण्डटी एकादश ने पहले खेलते हुये अपने बल्लेबाज अभिनव दुग्गल के 39 रन, अभिषेक के 26 रन व जीतू के 40 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाये. आरपीएफ-ए के बलराम व अरूण ने दो दो विकेट लिये. जवाब में आरपीएफ-ए की टीम ने 18 वें ओवर में 147 रन बनाकर प्रतियोगिता 8 विकेट से जीत ली. आरपीएफ ए के अरूण ने 64 गेदों पर नाबाद 99 रन, महेन्द्र ने 37 रन बनाये. आरपी एफ ए के अरूण को 99 नाबाद रन व दो विकेट के लिये मैन ऑफ द मैच तथा पूरी प्रतियोगिता मे गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिये मेन ऑफ द सिरिज चुना गया.
समापन समारोह में मुख्य मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा, विशिष्ठ अतिथि मुकेश गालव, महामंत्री वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन, संस्थान के अध्यक्ष व वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश ने विजेता टीम आरपीएफ ए के कप्तान महेन्द्र को चमचमाती ट्राफी प्रदान की तथा एसएण्डटी एकादश को उपविजेता की ट्राफी प्रदान करते हुये प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुरूस्कृत किया.
रेलवे स्टेडियम में प्रात: 09.30 बजे रेड एकादश व व्हाईट एकादश के बीच महिला मैत्री मैच भी खेला गया. जिसे व्हाईट एकादश ने 12 रनों से जीता. व्हाईट एकादश की सुनीता ने 25, सुधा ने 18 तथा रेड एकादश की बबिता ने 16 रन, सविता ने 35 रन, ज्योति ने 12 रन बनाये. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी रेलवे के कलाकार ग्रेसिअश नाजरथ, भावना काले, जयकिशन, सुहानी व युसुफ मंसूरी द्वारा प्रस्तुत किया गया. जिसका उपस्थित दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शर्मा ने किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोटा में रेलवे के अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, डबलूसीआरईयू महामंत्री मुकेश गालव ने किया
कोटा में हादसा! बारात के लिए जा रही एक कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत
राजस्थान: कोटा में बारात जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत
Leave a Reply