छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत का कार्य के कारण 10 दिनों तक 24 गाड़ियां रहेंगी रद्द

छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत का कार्य के कारण 10 दिनों तक 24 गाड़ियां रहेंगी रद्द

प्रेषित समय :09:17:21 AM / Mon, Feb 28th, 2022

अनूपपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत का कार्य 27 फरवरी से 08 मार्च, (दस दिनों) तक 24 गाडि़यों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेंगा. कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी.      

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रद्द होने वाली गाडियों में 02 मार्च (बुधवार) को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 03 मार्च (गुरुवार) को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस, 05 मार्च, (शनिवार) को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 06 मार्च, (रविवार) को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 01, 06 व 08 मार्च, को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 02, 07 व 09 मार्च, 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 03 मार्च, को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 06 मार्च, को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

इसी प्रकार से 01, 04 एवं 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 02, 05 एवं 09 मार्च को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 02 एवं 04 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 04 एवं 06 मार्च, 2022 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 06 मार्च को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस,09 मार्च, को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 01 एवं 08 मार्च, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस,03 एवं 10 मार्च, 2022 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, 28 फरवरी एवं 08 मार्च को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस, 01 एवं 09 मार्च को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा- बिलासपुर एक्सप्रेस, 28 फरवरी एवं 08 मार्च को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740 बिलासपुर- शहडोल मेमू, 28 फरवरी एवं 08 मार्च को शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08739 शहडोल बिलासपुर मेमू, 28 फरवरी एवं 08 मार्च को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर- चिरिमिरी एक्सप्रेस,01 एवं 09 मार्च को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस,28 फरवरी एवं 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस एवं 01 एवं 09 मार्च को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग  एक्सप्रेस  रद्द रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: अनूपपुर के खाड़ा में 30 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या

व्यवसायिक कार्यदक्षता संवर्धन कार्यशाला में बोले अनूपपुर एसपी- अभियोजन आपराधिक न्याय प्रशासन की रीढ़ है

एमपी: अनूपपुर में 15 हजार हेक्टेयर सिंचाई व्यवस्था में 2 मध्यम और 8 लघु सिंचाई योजना प्रस्तावित

अनूपपुर: कलेक्टर न्यायालय का फैसला, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में अनियमितता पर समिति प्रबंधक और विक्रेता भेजा जेल

श्रंगेरी शारदा पीठाधिपति श्री श्री शंकर भारती महास्वामी का होगा आगमन, अमरकंटक एवं अनूपपुर में होगा व्याख्यान

Leave a Reply