रेलवे का निर्णय : सभी ट्रेनों के जनरल कोच में बिना आरक्षण यात्रा कर सकेंगे, नई व्यवस्था लागू

रेलवे का निर्णय : सभी ट्रेनों के जनरल कोच में बिना आरक्षण यात्रा कर सकेंगे, नई व्यवस्था लागू

प्रेषित समय :16:49:34 PM / Tue, Mar 1st, 2022

जबलपुर. सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के अब जनरल कोच में सफर किया जा सकेगा. रेलवे ने यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है. हालांकि जिन ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन है उनके जनरल कोच में बिना रिजर्वेशन के सफर करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. जिस डेट से संबंधित ट्रेन में एडवांस रिजर्वेशन नहीं होगा उस तिथि से जनरल कोच में बिना रिजर्वेशन की यात्रा हो सकेगी.

 रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग विपुल सिंघल की ओर से इस संबंध में सभी ज़ोनल रेलवे के चीफ कॉमर्शियल मैनेजर को यह आदेश सोमवार को जारी किया गया है. पत्र के माध्यम से यह भी कहा गया है कि स्पेशल और हॉलीडे स्पेशल ट्रेनों में अभी व्यवस्था नहीं लागू होगी.  ज्ञातव्य है कि रेलवे ने कोविड काल के चलते जनरल बोगी में भी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बिना रिजर्वेशन के यात्रा खत्म कर दी थी. सामान्य बोगी में भी सफर करने के लिए यात्री को एडवांस रिजर्वेशन करना पड़ रहा था. उसकी दरें स्लीपर क्लास से काफी कम थीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में चल रहे रेल निर्माण कार्यों का जायजा लेने दिल्ली से आये रेलवे बोर्ड के सदस्य श्री मित्तल, किया निरीक्षण, दिये निर्देश

जबलपुर: रेलवे स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित, मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

होमवर्क न करने के कारण घर से भागे नाबालिग स्टूडेंट रेलवे स्टेशन पर मिले

Leave a Reply