जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन जबलपुर मंडल द्वारा संचालित डब्लू. एस. ई. सी., के.जी. हाई स्कूल का स्वर्ण जयंती और आशादीप का रजत जयंती समारोह मनाया शाला प्रांगण में मनाया गया.
समारोह के मुख्य अतिथि पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन जबलपुर की अध्यक्ष श्रीमती संध्या गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास, पमरे महिला कल्याण संगठन जबलपुर मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्वास आदि ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन करके किया गया. इस मौके पर सोविनियर का विमोचन अथिति गणों द्वारा किया गया.
इस अवसर पर विशिष्ट अथिति श्रीमती संध्या गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में श्रीमती बिस्वास के निर्देशन में आयोजित स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों के नृत्य, तथा स्कूल के 50 वर्ष और निशक्तो की सेवा में समर्पित आशादीप संस्था के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूल या संस्था को प्रारंभ करना आसान नहीं होता, किंतु प्रारंभ करने के बाद उसको सफलता पूर्वक संचालित करना सबसे बड़ी बात है, महिला संगठन ने एक छोटे से पौधे को एक विशाल वट वृक्ष में परिवर्तित कर दिया, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं श्रीमती गुप्ता ने शाला के कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम के दूसरे चरण में विभिन्न क्षेत्रों में शाला को गौरवान्वित करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि श्री सुधीर कुमार गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं द्वारा कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से कोविड-19 संबंधी जानकारी, पोषक तत्व, पर्यावरण सुरक्षा, संबंधी मॉडल विभिन्न वस्तुओं के रीयज, तथा री-सायकल करने का संदेश देते हुए मॉडल वा क्राफ्ट प्रस्तुत किए जाने की और स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के तहत स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दांडी मार्च के माध्यम से राष्ट्रीय आंदोलनों की झांकी प्रस्तुत किये जाने और हाई स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न मॉडल के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अंतरिक्ष यान ऊर्जा संरक्षण पाचन तंत्र मॉडल प्रस्तुत किये जाने की तारीफ की. स्कूल प्राचार्या श्रीमती अवस्थी द्वारा स्कूल रिपोर्ट के माध्यम से प्राप्त जानकारी कि बच्चों ने अच्छे शैक्षणिक परिणाम और खेलकूदों में जो उपलब्धियाँ हाँसिल की उसकी तारीफ की.
साथ ही उन्होंने डब्लू डब्लू ओ जबलपुर मंडल की सचिव श्रीमती ललिता दिवाकर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में डब्लू डब्लू ओ जबलपुर डिवीजऩ द्वारा कोविड 19 के समय श्रीमती बिस्वास एवम पदाधिकारियों द्वारा लोगों की जरूरत मंदो की मदद की खुलकर तारीफ की. डब्लूडब्लूओ जबलपुर डिवीजऩ की श्रीमती रश्मि दिवाकर ने बताया कि महाप्रबंधक श्री गुप्ता द्वारा शाला के सराहनीय कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आशा मालवीय व श्रीमती फराह खान द्वारा सराहनीय ढंग से किया गया. स्कूल इंचार्ज श्रीमती किरण राज द्वारा अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में रिटायर्ड आफिसर की फावड़ा मारकर हत्या..!
जबलपुर में फैक्टरी मालिक ने नाबालिग सगी बहनों को बंधक बनाकर काट दिए बाल, किया रेप का प्रयास
जबलपुर में सनसनीखेज मर्डर: पुत्र को नागवार लगी पिता की समझाईश तो सिर पर मारा फावड़ा
जबलपुर में 50 एकड़ में 70 प्लाट के साथ डेयरी इस्टेट परियोजना की शुरुआत, 10 हजार गौवंश की होगी क्षमता
Leave a Reply